ग़ाज़ीपुर

हमीद के गांव में पानी टंकी बाना शो-पीस:करोड़ों की लागत से हुआ निर्माण,पांच वर्ष बाद भी नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल

हमीद के गांव में पानी टंकी बाना शो-पीस:करोड़ों की लागत से हुआ निर्माण,पांच वर्ष बाद भी नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल

गाजीपुर।जखनियां ब्लॉक के शहीद वीर अब्दुल हमीद के गाँव के ग्राम पंचायत धामूपुर में विभागीय उदासीनता की वजह से पांच वर्ष पहले निर्माण शुरू हुई पानी टंकी से अब तक उपभोक्ताओं को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। हालांकि अधिकांश परिवारों ने शुद्ध पेयजल प्राप्त करने हेतु कनेक्शन भी ले लिया है। जो शो पीस बना हुआ है।धामूपुर में सवा करोड़ की लागत से बनी टंकी शासन की ओर से वर्ष 2016 में धामूपुर ग्राम पंचायत के 2500 परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 4 करोड़ 32 लाख से अधिक लागत से बनने वाली 3 लाख लीटर क्षमता वाली पानी टंकी का निर्माण शुरू कराया गया। पानी टंकी का निर्माण कार्य की गति काफी धीमी होने से किसी तरह पानी टंकी का निर्माण पूरा होकर रंगाई पुताई तो हो गई है। धामूपुर गाँव गांव लगभग बत्तीस किलोमीटर लंबी डाली जाने वाली पाइपलाइन के सापेक्ष अब तक मात्र 20 किलोमीटर ही पाइपलाइन लाइन पड़ सकी है। शेष पाइपलाइन अभी भी डालनी बाकी है।5 साल बाद भी नही शुरू हुआ पेयजल टंकी तब उधर धामूपुर गांव समाजसेवी अनिकेत चौहान ने केन्दीय सिचाई मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जनपद के जिलाधिकारी को ट्वीट कर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।ग्रामीण समाजसेवी अनिकेत चौहान योगेश यादव,रूपचंद चौहान,संतोष,मुसाफिर चौहान,श्यामनारायण यादव,शंकर चौहान,सुरेंद्र यादव,कैलाश प्रजापति,राजकुमार राजभर,गुड्डू,पूना,लालू राम,चंदन प्रजापति,राधे राजभर,गौतम कुमार,गोविंद कुमार आदि ने बताया कि पानी टंकी का निर्माण शुरू होने पर बहुत खुशी हुई और उम्मीद जगी कि अब जल्दी ही शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो जाएगा।लेकिन 5 वर्षों के इंतजार करने के बाद अभी तक पानी टंकी से पेयजल की आपूर्ति शुरू भी नहीं हो सकी है।पहले लोगों ने तेजी के साथ कनेक्शन लिया लेकिन जब अपनी टंकी के काम की गति देखा तो बहुत से ऐसे लोग जिन्हें जलापूर्ति हेतु कनेक्शन लेना है वह भी कनेक्शन लेने से हिचकिचा रहे हैं। गांव के लोग परेशान और हैंड पंप का पानी पीने को मजबूर ग्रामीणों ने विभाग से इस पानी टंकी से जलापूर्ति होने में आने वाली बाधाओं को दूर कर यथाशीघ्र शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button