राष्ट्रीय
लोकगायिका प्रीति लाल ने अपने सुमधुर आवाज में दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया
लोकगायिका प्रीति लाल ने अपने सुमधुर आवाज में दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया
लखनऊ।भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मथुरा की जन्मभूमि प्रांगण पर बने लीला मंच पर लखनऊ की जानी मानी लोकगायिका प्रीति लाल ने अपने सुमधुर आवाज में दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर प्रीति लाल ने सर्वप्रथम गणेश जी के भजन “आओ गणपति मिलके मनाएं ” से कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उसके बाद श्री कृष्ण जी का भजन “कहां जाके छुपा चितचोर की राधा तेरी माला जप” ,उसके बाद सोहर “धनि धनी भादौ महिनवा ” फिर एकाबाद कई बधाई गीतों पर दर्शक थिरकने पर मजबूर हो गए।कीबोर्ड पर अरविंद वर्मा,ढोलक पर शुभम,ऑक्टोपैड पर प्रमोद सिंह ने शानदार संगत की।आयोजकों ने वा दर्शकों ने प्रीति लाल की भूरि भूरि प्रशंशा की और सम्मानित किया।