पूर्वांचल

‌रेलवे ने बढ़ाई मऊ से चलने वाली बडोदरा मऊ बड़ोदरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन की संचालन अवधि

रेलवे ने बढ़ाई मऊ से चलने वाली बडोदरा मऊ बड़ोदरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन की संचालन अवधि

वाराणसी।रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही बड़ोदरा-मऊ-बड़ोदरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन अवधि को विस्तार दिया गया है। वड़ोदरा से 28 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा मऊ से 29 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को किया जायेगा।
09195 बड़ोदरा-मऊ सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 28 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से 19.00 बजे प्रस्थान गोधरा 20.00 बजे, दाहोद से 20.52 बजे, रतलाम से 22.45 बजे, दूसरे दिन कोटा से 02.40 बजे, बयाना से 05.02 बजे, आगरा फोर्ट से 07.05 बजे, टुण्डला से 08.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 11.42 बजे, लखनऊ से 13.20 बजे, सुल्तानपुर से 15.35 बजे तथा वाराणसी से 19.05 बजे छूटकर मऊ 20.45 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 09196 मऊ-बड़ोहरा सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को मऊ से 23.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन वाराणसी से 01.10 बजे, सुल्तानपुर से 03.20 बजे, लखनऊ से 05.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 07.10 बजे, टुण्डला से 10.45 बजे, आगरा फोर्ट से 11.25 बजे, बयाना से 12.30 बजे, कोटा से 15.35 बजे, रतलाम से 19.50 बजे तथा दाहोद से 21.13 बजे छूटकर तीसरे दिन बड़ोदरा से 00.45 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी का 02, जनरेटर सह लगेज यान के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित 21 कोच लगाये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button