ग़ाज़ीपुर

जनपद में मंत्रोच्चारण के बीच शंखनाद हुआ,प्रगट भये गोपाला और बधाई गीतों से माहौल भक्तिमय रहा

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार व मंगलवार को जनपद भर के मंदिरों में आनंद और उल्लास का माहौल रहा

 

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation:

 

गाजीपुर।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार व मंगलवार को जनपद भर के मंदिरों में आनंद और उल्लास का माहौल रहा।मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया।मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही भक्त खुशी से झूम उठे। मंत्रोच्चारण के बीच शंखनाद हुआ,प्रगट भये गोपाला और बधाई गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया।जिले में विशेष तौर पर पुलिस लाइन,थाना खानपुर,सैदपुर,शादियाबाद,जंगीपुर, बहरियाबाद,सादात,भुड़कुड़ा,नंदगंज,करंडा,जमानियां, गहमर,नगसर हाल्ट,दिलदारनगर,मोहम्मदाबाद,भांवरकोल, बरेसर,नोनहरा,कासीमाबाद,मरदह,बिरनो,दुल्लहपुर,रेवतीपुर, सुहवल सहित अन्य जगहों पर भी मनाया गया।जन्माष्टमी के अवसर पर मरदह थाना परिसर में हर्षोल्लास और उमंग-उत्साह के साथ भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म का उत्सव को भक्तिभाव से मनाया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।सैकड़ों भक्तों ने जन्माष्टमी का पावन पर्व परंपरागत रूप व भक्तिभाव व पूजा अर्चन के‌ साथ मनाया।मरदह प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जन्माष्टमी हमें भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और समर्पण की शक्ति प्राप्त करने का अवसर देती है,जीवन में ऐसा कोई कार्य नहीं है जो भक्ति और अध्यात्म की शक्ति से पूरा न हो सके।कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अथक काम करने वाले एवं राष्ट्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों सहित देशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।यह आयोजन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह की देख-रेख में धूमधाम से मनाया गया।थाना प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया वही भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक झांकी सजाई गई थी जहां श्रद्धालुओं ने दर्शन एवं पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया।झाँकी के अवलोकनार्थ सैकड़ों लोगों का मध्य रात्रि के बाद तक आना-जाना लगा रहा।इस दौरान हरि को स्मरण करते हुए हरि कीर्तन का कार्यक्रम भी चल रहा था जिससे थाना परिसर में एक अजीब समा पैदा हुआ।पूजनोत्सव के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का भी पुलिस कर्मियों द्वारा आयोजन किया गया था जिसमें शामिल हो कर लोगों ने अपने को धन्य समझा।

इस अवसर पर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शांति पूर्ण वातावरण में उल्लास के साथ मनाया गया।क्षेत्रवासियों में पर्व के प्रति काफी उत्सुकता एवं खुशियां भी देखी गई।इस अवसर पर परिसर में आये सभी आगन्तुकों का थाना प्रभारी ने स्वागत किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सीओ कासीमाबाद चोब सिंह,उप निरीक्षक मटेंहू चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह यादव,उप निरीक्षक एस.एस.चंदेल,सतेंद्र ओझा,ओमप्रकाश यादव, मोहम्मद सैफ,अवधेश राय, राजेश प्रसाद,सत्येन्द्र साह, अमरजीत चौधरी,बिन्दु कुमार,विजय पाल,प्रवीण पटवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इस मौके पर पूर्व प्रमुख विजय बहादुर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि लहुरापुर अजीत सिंह,प्रधान राजबहादुर सिंह इन्टू,हिन्दु युवा वाहिनी के अमित सिंह, राधेश्याम सिंह यादव,कमलेश यादव,रमायन यादव, अरशद अहमद,पप्पू यादव,वकील राम,अजय खरवार,मुकेश कन्नौजिया,सुदर्शन यादव,शशीधर यादव,सर्वानंद सिहं, मनिहारी प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष अंशू सिंह,बृजेश सिंह, जयलाल राजभर, राजीव राजभर राजू,जिला पंचायत सदस्य शैलेश राम,व शैलेश यादव उर्फ अनुराग,शशीप्रकाश सिहं आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button