ग़ाज़ीपुर
सरयू पाण्डेय आजीवन एक कम्युनिस्ट योद्धा के रूप में संघर्ष करते रहे,उनका चरित्र बेदाग रहा
पूर्व सांसद की पुण्यतिथि जिला मुख्यालय स्थित सरजू पाण्डेय पार्क में श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई
गाजीपुर।महान स्वाधीनता सेनानी,गरीबो,मजलूमों के मसीहा,पूर्व सांसद की पुण्यतिथि जिला मुख्यालय स्थित सरजू पाण्डेय पार्क में श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई। सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं समाधी पर पुष्पांजलि किया गया।सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वे आजादी आंदोलन के अप्रतिम योद्धा थे।देशभक्ति की भावना उनमे कूट कूट कर भरी हुई थी।वे त्याग बलिदान की प्रतिमूर्ति थे।15 अगस्त को हजारों साथियो के साथ कासिमाबाद थाने पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया था। आजादी के बाद जमींदारी उन्मूलन के लिए तीखा संघर्ष किया।कई साथी शहीद भी हुए।उसे जिता भी। उसके बाद बैंको के राष्ट्रीय्करण एवं राजाओं के परिविपर्स ख़त्म करने में उनकी महती भूमिका थी।आजीवन एक कम्युनिस्ट योद्धा के रूप में संघर्ष करते रहे।उनका चरित्र बेदाग रहा,चमकीला रहा।उनका शोषणविहीन समतमुलक समाज बनाने का सपना अभी बाकी है।उसे पूरा करने का संकल्प लेना होगा। इसके लिए पाण्डेय जैसे किरदार की जरूरत है।उन्हे याद करने वाले प्रमुख रूप से किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक राजेंद्र यादव,माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा,सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव,कोंग्रेस पार्टी के नेता रविकांत राय,अनुभव शास्त्री,रामअवध,ईश्वरलाल,डॉ रामबदन सिंह,अशोक मिश्रा, सुरेंद्र राम,रामलाल,रामशब्द, फूल मैन, भूमिधर,सूरज राम बागी,राम शुक्ला,डॉ पीएन सिंह,रामाश्रय यादव आदि शामिल रहे।अध्यक्षता अमेरिका सिंह यादव एवं जिला सचिव जनार्दन राम ने संचालन किया।