
मरदह गाजीपुर।थाना के पीपनार गांव निवासी दुलारी देवी पत्नी जगजीवन राम उम्र 50 वर्ष की सर्पदंश से मौत हो गयी। परिवार के लोगो ने बताया कि भोर में उपले (गोइठा) के पास छिपे सर्प ने उंगली ने दंश लिया । उंगली से खून निकलने लगा । परिवार के लोगो द्वारा सीएचसी मरदह ले जाया गया । वहा से उपचार के बाद वह घर लौट आयी । पुनः तबियत खराब होने पर मऊ स्थित चिकित्सालय ले जाया गया वहा उनकी मौत हो गयी। दुलारी देवी की मृत्यु की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके दरवाजे पर काफी तादात में ग्रामीणो की भीड़ जुट गयी। जगजीवन राम की तहरीर पर मरदह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।