भ्रष्टाचार के जांच की आंच में वर्षों से जल रहा जरगो खास गांव
मरदह विकासखंड के जरगो खास गांव में डीएम के निर्देश पर पांच सदस्यीय जांच टीम सीवीओ के नेतृत्व में पहुंची

इनसेट-भ्रष्टाचार की जांच को लेकर गांव में सुबह से शाम तक रही भारी गहमागहमी की स्थिति।सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस रही मुस्तैद।शनिवार की सुबह तय समयावधि में 10 बजे जॉच अधिकारी,बिरनो पुलिस के साथ ग्राम सभा जरगो खास पहुंचे।विकास कार्य की जॉच के समय अधिकारी व एक शिकायतकर्ता दीनदयाल सिंह कुशवाहा व प्रधान,सचिव को साथ लेकर जांच प्रारंभ किए,लेकिन सचिव व प्रधान पति के पास किए गए कार्य का लेखा जोखा न होने के कारण जॉच विधिवत नही हो पाई।शिकायतकर्ता के द्धारा प्रस्तुत आरटीआई के माध्यम से मिले हुए विवरण को प्रधान ने नकार दिया।जबकि विवरण आरटीआई के माध्यम से मिले कागजात में गांव में व्यक्तिगत शौचालय पर 34,66,215 रुपए खर्च हुआ है।ग्राम सभा में 286 शौचालय बनने के लिए भुगतान हुआ है।अर्थात 286 शौचालय आया था।जिसमे एक ही परिवार में चार पांच शौचालय प्रधान व सचिव के द्धारा दिया गया है।उसके बाद भी सचिव व प्रधान पति द्वारा शौचालय का लिस्ट भी जांच अधिकारीगण को नही दिया गया।जिस कारण शौचालय की भी जांच नही हो सकी।जॉच अधिकारीगण 26 अगस्त तक प्रधान व सचिव को ग्राम पंचायत कार्यालय में लेखा-जोखा प्रस्तुत करने का आदेश देकर चलते बने।इसके पूर्व में भी कई बार की जांच में प्रधान व सचिव कोई कागज नही है कह कर अपना बचाव करते आ रहे।सचिव भी अधिकारी के आदेश के बाद भी अनुपस्थित रहते थे।इस बार मौजूद सचिव का कहना था की अभी हम ग्राम सभा का पूर्णतया चार्ज नही लिया हूं।