गाजीपुर के लाल को मिला अन्तर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला फेलोशिप अवार्ड
गाजीपुर के लाल को मिला अन्तर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला फेलोशिप अवार्ड
नयी दिल्ली।इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स फेडरेशन द्वारा आयोजित नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में दिलदार नगर, देवल निवासी मानवेन्द्र सिंह को नेल्सन मंडेला फेलोशिप अवार्ड के बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट का अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।यह पुरस्कार उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के कारण प्राप्त हुआ है।ज्ञात हो कि मानवेन्द्र सिंह के द्वारा लॉकडाउन में जनपद में लगातार 57 दिन तक पांच हजार परिवारों तक राशन वितरण करने का कार्य किया गया, वहीं उनके द्वारा स्थापित अन्त्योदय कल्याण समिति द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण, राशन वितरण, रक्तदान जैसे कार्यक्रम जनपद में संपादित किए जाते हैं।माधव पब्लिक स्कूल के प्रबंधक के रूप में उन्होंने मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की भी व्यवस्था की है।अप्रैल 2024 में उनके द्वारा स्थापित शिवधाम कैलाश मानसरोवर तिब्बत फ्रीडम एसोसिएशन जो भगवान शिव के मूल निवास और सनातन के पवित्र स्थल कैलाश मानसरोवर की मुक्ति और तिब्बत की स्वतंत्रता पर वैश्विक स्तर पर आंदोलन खड़ा करने और आगामी 13/14/15 सितंबर को दिल्ली में आयोजित शिवभक्त महाकुम्भ के कारण प्राप्त हुआ है।उन्होंने यह पुरस्कार भगवान भोलेनाथ,पिता लोकतंत्र सेनानी स्व.महेन्द्र नारायण सिंह,शिवधाम परिवार,मित्रों,शुभचिंतकों, जनपद वासियों के साथ-साथ अपने पिता तुल्य बड़े भाई संजीव सिंह को समर्पित किया है।