ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर।गोराबाजार स्थित ट्रामा सेंटर का संचालन शुरू

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुनील पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किया

गाजीपुर।गोराबाजार स्थित ट्रामा सेंटर का संचालन शुक्रवार मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुनील पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन कर व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू कराया।तत्पश्चात सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया।मुख्य चिकित्साधिकारी ने 20 बेड के ट्रामा सेन्टर के भीतर बने ऑपरेशन थिएटर, प्री-ऑपरेशन थिएटर, रूम वेंटिलेटर युक्त आईसीयू वार्ड, कंट्रोल रूम स्टोर के साथ ही उपकरणों का निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि जनपद में 20 बेड के ट्रामा खुलने से मरीजों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर एक घंटे के भीतर अर्थात ‘गोल्डन ऑवर’ में इलाज की समुचित व्यवस्था मिल जाएगी, जिससे अधिक से अधिक लोगों की जान बचायी जा सकेगी।कहा कि समय से उपचार नहीं मिलने के चलते लोगों की जान चली जाती है। यदि इस ट्रामा सेंटर के माध्यम से कुछ लोगों की भी जान बचाई जा सकेगी तो इसकी सार्थकता सिद्ध होगी।बता दें इस ट्रामा सेंटर का लोकार्पण 4 पूर्व ही हो गया था और अपने खुलने की वाट जोह रहा था।इस मौके पर नोडल अधिकारी डा.रामकुमार,एडिशनल सीएमओ डा.जे.एन.सिंह,डा.मनोज सिंह, डा.संजय सिंह,डा.प्रभात,डा.आशीष कुमार, आयुष्मान डी.जी.एम.अरविंद कुमार,राघवेन्द्र शेखर सिंह,एक्स-रे टेक्नीशियन संतोष सिंह,आलोक राय,ओंकारनाथ पाण्डेय सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button