
गाजीपुर।जर्जर विद्युत तार बदला गया।मरदह कस्बे वर्षो से जर्जर हो चुके विद्युत तार को बदल कर चार सौ मीटर विद्युत तार लगवाया गया।जर्जर पुराने विद्युत तार के टूटने से बार -बार विद्युत आपूर्ति बाधित होती थी जिससे उपभोक्ता परेशान होते थे।मरदह विद्युत उपकेंद्र के जेई एस के ओझा ने बताया चार सौ मीटर तार बदला गया है मरदह कस्बा सहित अन्य स्थानों पर जर्जर हाल विद्युत तारो को चिन्हित किया जा रहा सीघ्र शेष बचे स्थानों के तार बदले जाएंगे।