विद्युत करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत,मचा कोहराम
पम्पसेट चालू करने के लिए स्टार्टर पर अंगुली रखा की अचानक उन्हें विद्युत करंट पकड़ लिया हो गई मौत
गाजीपुर।मरदह थाना क्षेत्र के डंडापुर उर्फ तवक्कलपुर गांव में वृहस्पतिवार की सुबह सात बजे विद्युत करेंट की जद् में आने से किसान की मौत। मालूम हो कि गांव निवासी गिरजा शंकर यादव उम्र 65 वर्ष प्रतिदिन की भांति आज भी अपने पम्पसेट पर धान फसल की सिंचाई करने पहुंचे और जैसे ही वह पम्पसेट चालू करने के लिए स्टार्टर पर अंगुली रखा की अचानक उन्हें विद्युत करंट पकड़ लिया और गंभीर रूप झुलस कर मौके पर गिर पड़े। अगल-बगल के लोगों की जैसे ही नजर पड़ी मौके पर दौड़ के पहुंचे और आनन-फानन में सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह ले गये जहां चिकित्सक ने गिरजा शंकर यादव को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।इस संबंध थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे सुरेंद्र यादव की तहरीर पर शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए भेंज दिया गया।इधर दूसरी ओर मौत खबर परिजनों को मिलते ही पत्नी – कुन्ती देवी,और पुत्र सुरेन्द्र यादव,हरेन्द्र यादव दहाड़े मार रोने बिलखने लगे जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।मौके पर जुटे सैकड़ों लोगों ने शोक प्रकट करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।इस मौके पर ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव,सपा नेता रामनारायण यादव,लालू चौबे, सहित कई लोग मौजूद रहे।