दक्षिणपंथी,प्रतिक्रियावादी,तानाशाही ताकते सिर उठा रही:अमेरिका
दक्षिणपंथी,प्रतिक्रियावादी,तानाशाही ताकते सिर उठा रही:अमेरिका सिंह यादव
गाजीपुर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक कमेटी मरदह की बैठक स्थानीय कार्यालय पर संपन्न हुई। संगठन की मजबूती पर बल देते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय राजनैतिक परिस्थितियां गंभीर है।दक्षिणपंथी,प्रतिक्रियावादी,तानाशाही ताकते सिर उठा रही है।वित्तीय स्थिति को नियंत्रित करते हुए साम्राज्य परस्त है।भारत में आर्थिक नीतियाँ कर्पोरेट परस्त एवं आम जनता विरोधी है।महंगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार की जननी पूंजीवादी व्यवस्था है।वर्तमान सरकार संविधान,आरक्षण,एवं कलयाणकारी योजनाओं पर हमला बोल रही है।ऐसी स्थिति में संगठन को मजबूत करना होगा।जिला सचिव जनार्दन राम ने बोलते हुए कहा कि 25 अगस्त को सरजू पाण्डेय की पुण्यतिथि,26 अगस्त को नवजौववान सभा के गठन,एवं 5 सितम्बर को जातीय जनगड़ना की मांग को लेकर होने वाले आंदोलन को सफल बनाने पर बल दिया।साथ ही आवारा पशुओं की हैदरगंज, मटेंहू में गंभीर परिस्थितियां है।इसे प्रशासन ठीक करे अन्यथा आंदोलन होगा।अन्य कई संगठनिक निर्णय लिया गया।इसमें रामलाल,राजीव सिंह, सीताराम यादव प्राचार्य,चतुरी मास्टर,अंगद यादव,भोला, मुरली प्रजापति,गोरख यादव,अस्करी बेगम आदि शामिल रहे।अध्यक्षता वरिष्ठ नेता रामजी गुप्ता ने किया।