मरदह गाजीपुर।ब्लाक क्षेत्र के जरगो खास गांव निवासी स्व. शिवराज पहलवान की चौथी पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।क्षेत्र के संभ्रांत लोगों सहित उनके शिष्यों ने उनके गांव स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।वहीं ग्राम प्रधान बरही व समाजसेवी शशिधर यादव ने उनके बहादुरी को गिनाते हुए बताया कि अपने समय में राष्ट्रीय स्तर के अनेकों पहलवानों के चैलेंज को स्वीकारा और हाथ मिलाकर पटकनी देकर जनपद सहित प्रदेश व देश पर अपना जलवा कायम रखा।इस मौके पर संजय यादव,प्रमोद यादव अमीन,अरविंद पहलवान,राजेश पहलवान,सपा नेत्री रैना मिश्रा,रमेश सिंह,सहित दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।