ग़ाज़ीपुर

‌आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली पर प्रारम्भ हुआ

‌आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली पर प्रारम्भ हुआ

देवकली गाजीपुर।प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम है।जनपद में 6 ब्लाकों का चयन हुआ उसमें देवकली ब्लाक भी शामिल हैं जिसमें स्वास्थ,कुपोषण,जल संसाधन,शिक्षा,कौशल विकास,वित्तीय समावेशन,कृषि,आधारभूत अवसंरचना सहित कई मानक है।उसी में स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली पर चिकित्सा प्रभारी डॉ एस.के.सरोज की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई जिसमें प्रथम पंक्ति के कार्यकताओं का अभिमुखीकरण हुआ जिसमे अधिक से अधिक संख्या में आशा महिला कर्मचारियों ने भाग लिया डा सरोज ने सभी को जागरूक किया और गांव गांव में जाकर हर घर में सम्पर्क करने को कहा।महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी बातों को बताया गया।डॉ सरोज ने एनम और आशा कर्मी को बताया कि सभी गांवों में जाकर गर्भवती महिला जो प्रथम से तिमाही तक वालो का पंजीकरण कराना अनिवार्य है।आशा और एनम साथी की टीम हाइपरटेंशन बीपी शुगर हर 30 वर्ष उपर वाली महिलाओं का एक बार चेक करना अवश्य है महिला स्वास्थ्य सम्बन्धी बातें बताई गई।मीटिंग में डाक्टर एस. के.सरोज अधिक्षक प्रभारी अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली,उदयभान सिंह सहायक शोध अधिकारी,प्रदीप सिंह ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक,हैदर अली ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर,यूनी सेफ बलवंत सिंह डीएमसी,अनुप द्विवेदी बीएमसी एनम रम्भा,उर्मिला,शिशीकला,इत्यादि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button