वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने की जरूरत:विशाल सिहं
वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने की आवश्यकता है
गाजीपुर।एसटीएस इंटरनेशनल स्कूल कबीरपुर मरदह में 78 वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह पूरे उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर संस्था की चेयरमैन माधुरी सिंह ने समस्त स्टाफ सहित बच्चों के साथ झण्डा फहराया।विद्यालय के प्रबंधक विशाल सिंह ने अपने सम्बोधन में बताया कि भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने,गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करने,देश की समृद्ध विरासत पर गर्व एवं इसके उत्थान के लिए हमेशा क्रियाशील रहने,देश की एकता व अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए सदैव प्रयासरत रहने एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करने व देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने आदि की भावना से जन मानस को जागरूक करने की जरूरत है।विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल प्रतिष्ठा सिंह ने सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा सभी का आह्वाहन किया कि विकसित राष्ट्र को आगे बढ़ाने में सहभागिता सुनिश्चित करें।छात्र -छात्राओं द्वारा दर्जनों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।बच्चो ने भाषण,गाना तथा नृत्य का शानदार ढंग से प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम मौके पर सुनीता यादव,गौतम,साक्षी गुप्ता,प्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।