मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के कासीमाबाद- बरही मार्ग के महाहर धाम चौराहे पर बुधवार को अनियंत्रित होकर गिरी बाइक से दो चचेरे भाई गिरकर हुए गंभीर रूप चोटिल।मालूम हो कि दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जफरपुर डीहा गांव निवासी विकास चौहान 17 वर्ष व शशीकांत चौहान 15 वर्ष अपने घर से बाइक पर सवार होकर खिचड़ी लेकर कासीमाबाद कोतवाली क्षेत्र के खजूरगांव गांव निवासी मुन्ना चौहान के घर अपने बुआ के लिए पहुंचाने जा रहा थे जैसे ही वह महाहर धाम चौराहे पर पहुंचे की बाइक चला रहे शशीकांत चौहान अचानक अनियंत्रित होकर बाइक लेकर बीच सड़क पलट गया और घसीटते हुए 50 मीटर आगे की बढ़ी और दोनों बालक गंभीर रूप घायल हो गए राहगीरों व एम्बुलेंस 108 के पायलट दिनेश यादव व ईएमटी अमरजीत कुमार की मदद से दोनों को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से उपचार उपरांत गंभीर रूप घायल पीछे बाइक पर बैठा विकास चौहान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।ग्रामीणों बताया कि बाइक सवारों के पास हेलमेट नहीं था,तथा दोनों ठंड के मारे कांप रहे थे,तथा कपड़े भी नाममात्र ही पहने हुए थे शायद ठंड लगने के कारण वह गिर पड़े होंगे।इस मामले में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि हमें कोई जानकारी नहीं है अगर को आता है तो विधिक कार्यवाही की जाएगी।