अखंड भारत के निर्माण में सभी जनमानस भागीदारी सुनिश्चित करें:जीऊत सिंह चौहान
गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करने की जरूरत है
गाजीपुर।एसपीएस इंग्लिश स्कूल महेगवां मरदह में 78 वां स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।विद्यालय के चेयरमैन डा.अनिल कुमार चौहान व प्रबंधक जिऊत सिंह चौहान के नेतृत्व में अध्यापक अध्यापिकाओं व छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया।बच्चों द्वारा दर्जनों प्रकार के देशभक्ति गीत व नृत्य से सबको भाव-विभोर किया गया।दर्शकों ने खूब वाहवाही व सराहना किया।चेयरमैन डा.अनील चौहान व प्रधानाचार्य अमित वर्मा ने ध्वजारोहण करके तिरंगे की सलामी ली।प्रबंधक जीऊत सिंह चौहान ने सम्बोधन में कहा कि अखंड भारत के निर्माण में सभी जनमानस भागीदारी सुनिश्चित करें,गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करने की जरूरत है।देश की समृद्ध विरासत पर गर्व एवं इसके उत्थान के लिए हमेशा क्रियाशील रहने की आवश्यकता है।देश की एकता व अखंडता को सुदृढ़ बनाएं रखना हम सभी का कर्तव्य है।इस मौके पर राधेश्याम चौहान,श्यामलाल यादव,ललित कुमार, सुनीता सिंह,कविता सिंह,सूची,रिंकी,मनीषा,ममता,स्वाति, पूजा,रागिनी,आराधना,रिया,आदि मौजूद रहे।