पीजी कालेज में प्राचार्य ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली
पीजी कालेज में प्राचार्य ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली


गाजीपुर।स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पीजी कॉलेज प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ राष्ट्रध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ०(डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया।इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने एनसीसी थल सेना एवं नव सेना के इकाइयों का निरीक्षण किया एवं परेड की सलामी ली। संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति से कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया।इस अवसर पर प्राचार्य पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को बताया कि एक मजबूत राष्ट्र के बनने में युवाओं की महत्व भूमिका होती है।युवाओं को कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने ही नहीं बल्कि अपने व्यक्तित्व को उत्कृष्ट बनाने के लिए भी आने की आवश्यकता होती है।पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को ऐसा माहौल दिया जाता है कि वह अपने व्यक्तित्व का पूर्ण रूप से विकास कर सकें।उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को विविध पाठ्यक्रम को सीखने और जानने का अवसर मिल रहा है।इससे वह वैश्विक स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही एक जिम्मेदारी नागरिक भी बन पाएंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी के थल सेना एवं नव सेना के कैडेट्स द्वारा प्राचार्य प्रोफे० डॉ० राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय को सलामी देने के उपरांत राष्ट्रध्वज तिरंगा के ध्वजारोहण से हुआ।ध्वजारोहण के उपरांत संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान एवं कुलगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रोफे० (डॉ०) विनय कुमार दुबे ने उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़ा। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों,कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही।