पूर्वांचल

कब होगी जांच पूरी,कौन होगा दोषी,क्या होगी कारवाई,चर्चा मचा रही हलचल,मरदह ब्लाक के तेजपुरा गांव में

गाजीपुर।जांच के आंच में वर्षों से तप रहा तेजपुरा गांव भ्रष्टाचार का लग रहा रहा ग्राम प्रधान व दो पूर्व सचिव पर गंभीर आरोप

गाजीपुर।जांच के आंच में वर्षों से तप रहा तेजपुरा गांव भ्रष्टाचार का लग रहा रहा ग्राम प्रधान व दो पूर्व सचिव पर गंभीर आरोप।कब होगी जांच पूरी,कौन होगा दोषी,क्या होगी कारवाई,चर्चा मचा रही हलचल।ब्लाक के तेजपुरा गांव के वर्तमान ग्राम प्रधान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के नवीनी करण के नाम पर बीस वर्ष पूर्व विद्यालय प्रांगण में लगे ईट के खड्डज्जे को उखाड़ कर अपने निजी मकान बनाने में उपयोग करने का गंभीर आरोप ग्रामीणों ने बीते 22 जुलाई को डीएम आर्यका अखौरी को दिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से लगाया।मालूम हो कि गांव निवासी अर्जुन कुमार,रामदीन राम,पंकज कांत सागर,यशवंत सिंह,कृष्ण कुमार यादव,अजय सिंह,भरत सिंह,सहित दर्जनों लोगों ने किया था।जिसके फलस्वरूप जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर शुक्रवार को गांव पहुंची गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने आरोपों की जांच हेतु भौतिक सत्यापन के क्रम में सबसे पहले ग्राम पंचायत कार्यालय तेजपुरा में खुली बैठक के माध्यम से पक्ष व विपक्ष के लोगों का कलमबद्ध बयान दर्ज किया।शिकायतकर्ताओं ने बताया कि‌‌ ग्राम पंचायत में बिना खुली बैठक के लिए ग्राम पंचायत सदस्यों का हस्ताक्षर कर दिया जाता है।साथ ही साथ 20 वर्ष पूर्व माध्यमिक विद्यालय के लोकार्पण हेतु पूर्व उप राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत का आगमन हुआ था,उसी दरम्यान पूरे परिवार में ईट लगातार खड्डजा लगाया था जिसे वर्तमान ग्राम प्रधान ने मिशन कायाकल्प योजना के तहत नवीनीकरण का हवाला देकर लगभग 30 हजार पीस ईट विद्यालय परिसर से उठवाकर अपने ही मकान के निर्माण में लगा दिया,और पूरा विद्यालय परिसर को उबड़-खाबड़ कर तीन साल से गांव के लोगों व विद्यालय परिवार को झांसा दे रहा है,जिससे बच्चों को स्कूल आने व जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़,जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।तथा गांव में विकास कार्य काफी हद तक प्रभावित है कोई विकास कार्य धरातल पर नहीं दिख रहा है।इस संबंध में मुख्य जांच अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर शिकायतों का जांच-पड़ताल किया गया है जिसका रिपोर्ट बनाकर महोदय को प्रेषित किया जाएगा।इस मौके पर एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह,जेई आरईडी आशीष खरवार,जेई पंचायत विभाग मनीष मिश्रा,सचिव ज्योति सिंह,ग्राम प्रधान रामसुधार यादव,पूर्व प्रधान उदयभान सिंह आदि मौजूद रहे।जांच टीम के गांव पहुंचते ही भारी गहमागहमी की स्थिति देखने को मिल,जांच टीम के अधिकारियों को काफी मशक्कतों का सामना करते हुए अपनी कारवाई पूरी करते हुए लोगों को समझा बुझाकर शांत किया गया,हो हल्ला के बीच घंटों चली जांच-पड़ताल में पक्ष विपक्ष में तूं-तूं मैं-मैं होता रहा जो गांव सहित पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।पक्ष-विपक्ष के लोगों के बीच वाक्युद्ध के बाद गाली-गलौज तक पहुंची और मारपीट की नौबत उत्पन्न होने कुछ क्षण पूर्व ही उप निरीक्षक एस.एस.चंदेल ने पुलिस कर्मियों संग मोर्चा संभाले हुए दोनों पक्षों को शांत करा दिया।सूत्रों-से मिली खबर के अनुसार तीन वर्ष प्रधानी का कार्यकाल पूरा होने के दरम्यान ग्राम प्रधान रामसुधार यादव,पूर्व दो सचिव चन्द्रिका प्रसाद व मयंकधर राय ने एक भी विकास कार्य गांव में नहीं कराया,जिससे मूल भूत सुविधाओं के लिए लोगों को आज भी भटकना पड़ रहा है,वहीं दूसरी ओर मिशन कायाकल्प योजना भी फिसड्डी साबित दिख रही है।इसके पूर्व में भी ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की टीम ने जिलाधिकारी के आदेश पर इसी मामले का जांच पड़ताल किया था परन्तु मामला ठंडे बस्ते में जाने के बाद शिकायतकर्ता ने पुनःडीएम को शिकायत पर सौंपा था जिसके बाद पुनःजांच टीम पहुंची।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button