ग़ाज़ीपुर

पीएन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वॉ स्वतंत्रता दिवस

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वॉ स्वतंत्रता दिवस

गाजीपुर।हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वॉ स्वतंत्रता दिवस।मरदह स्थित पीएन इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ 78 वॉ सवतंत्रता दिवस मनाया गया।कॉलेज के प्रधानाचार्य जनार्दन कुशवाहा नें सर्वप्रथम झंडारोहण किया और झंडे को सलामी दी।इस अवसर पर कॉलेज छात्रों और छात्राओ नें गगन बेदी नारों से माहौल को देश भक्ति से ओत प्रोत कर दिया।इसके बाद छात्रों और छात्राओ द्वारा पेश किए गए देश भक्ति गानों से आजादी के वीर शहीदों को याद किया।कॉलेज के भूगोल के प्रवक्ता पंकज चौहान,चन्द्रमा यादव नें अपने संबोधन से छात्र और छात्राओं को आजादी के संघर्ष और इतिहास से परिचित कराया।कॉलेज के अंग्रेजी के अध्यापक राजेश मिश्रा नें देश सेवा के साथ ही साथ छात्रों को नैतिकता का भी पाठ पढ़ाया।कॉलेज के अध्यापक ओमकार यादव नें आजादी के मूल्यों के साथ ही साथ पूरी लगन से पढ़ने के लिए प्रेरित किया,जिससे की आदर्श नागरिक बनकर अपनी सेवा द्रारा देश के साथ ही साथ समाज और छेत्र को भी गौरवान्वित कर सकें।अन्त में प्रधानाचार्य नें अपने सम्बोधन में सबको देश प्रेम और समर्पण की भावना के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सफल कार्यक्रम के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।मंच का संचालक अर्थशास्त्र के विद्वान प्रवक्ता चन्द्रमा यादव नें किया।इस अवसर पर प्रमुख रुप से कॉलेज के अध्यापक अजय सिंह,शशिकांत सिंह,अमरनाथ दास, विनोद यादव,आलोक सिंह,राजित राम,अरविन्द यादव, वन्दना सिंह,अनिल यादव,संगीता सिंह,स्वप्निल राय,सुनीता बौद्ध,संजय सिंह,अमरनाथ सिंह संतोष यादव,मनीष सिंह, बृजकिशोर,अशोक यादव,संभू सिंह,मनीराम,उदय प्रताप सिंह,योगेन्द्र प्रसाद,ध्यानचंद चौहान,अखिलेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button