
गाजीपुर।क्षेत्र में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम 78 वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर बहादुरगंज और आसपास के क्षेत्र में काफी धूम मची रही।इस दौरान क्षेत्र के सभी ग्राम सचिवालय पर ग्राम प्रधानों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं मिष्ठान वितरण किया गया ,बहादुरगंज कस्बे के अंतर्गत चौकी इंचार्ज आनंद प्रकाश पांडे ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी एवं चौकी परिसर के प्रागंण सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले लोगों को प्रोत्साहित भी किया एवं क्षेत्र के गरीब बच्चों को कासिमाबाद प्रभारी निरीक्षक एवं चौकी प्रभारी आनंद प्रकाश पांडे द्वारा किताब कॉपी पेंसिल भी वितरित किया गया, वहीं के हम इंटर कॉलेज में प्रबंधक सलमान खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप भारत के भविष्य हो और भारत के भविष्य को और उज्जवल बनाने के लिए शिक्षा का होना बड़ा जरूरी है।फिजा मेरी सिटी कान्वेंट के प्रबंधक फिरोज खान द्वारा ध्वजा रोहण कार्यक्रम संपन्न किया गया।बहादुरगंज के व्यापार सभा के द्वारा क्षेत्र के सरकारी महकमे में उत्कृष्ट सेवा देने वाले लोगों को और क्षेत्र के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।