
गाजीपुर।थाना मरदह पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 132/2024 धारा 380,411 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 14.08.2024 को *थाना मरदह पर पंजीकृत मु0अ0सं0 132/2024 धारा 380,411 भादवि* से सम्बन्धित अभियुक्त गाँधी चौहान पुत्र सन्तोष चौहान निवासी मडुसरी थाना रानीपुर मऊ को चोरी के 1450/- रुपये की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता*
गाँधी चौहान पुत्र सन्तोष चौहान निवासी मडुसरी थाना रानीपुर मऊ
*आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0- 132/2024 धारा 380,411 भादवि थाना मरदह जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तारी का दिनांक-* दिनांक 14.08.2024
*गिरफ्तारी का स्थान* – पोल्टरी फार्म से पहले बहद ग्राम हरिहरपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः* –
1. उ0नि0 मो0 सैफ मय हमराह थाना मरदह जनपद गाजीपुर
2. का0 विजय पाल थाना मरदह जनपद गाजीपुर
3.का0 राजेश भारतीया थाना मरदह जनपद गाजीपुर