गाजीपुर।मरदह ब्लॉक परिसर से बुधवार को खंड विकास अधिकारी अनुराग राय ने हरी झंडी दिखाकर सैकड़ों
बाइक सवारों के नेतृत्व भव्य तिरंगा यात्रा को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया।इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयकारे के साथ चल रही यात्रा के दौरान जगह-जगह नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा ब्लाक मुख्यालय से निकलकर बस स्टैंड से होकर पूरे नगर बाजार भ्रमण करते हुए पौराणिक सिद्धपीठ की नगरी महाहर धाम तक जाकर समाप्त हुई जिसका नेतृत्व सहायक विकास अधिकारी पंचायत कौशल किशोर सिंह ने किया।इस अवसर पर बीडीओ अनुराग राय ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के हर घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि देश के नागरिकों में राष्ट्रीय एकता की भावना जाग्रत हो और शहीदों के सम्मान के साथ देश का गौरव का बढ़े।इस तरह के आयोजनों से देश के सम्मान के साथ- साथ हमारे वीर जवानों का भी सम्मान बढ़ता है।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी एडीओ आईएसबी भूपेंद्र कुमार सिंह,एडीओ पीपी अरूण कुमार,एडीओ कार्पोटिव विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, एपीओ विनय प्रकाश राय,विनित राय,विनोद पाण्डेय,अशोक कुमार,सहित सभी स्थानीय कर्मचारी मौजूद रहे।
filter: