कोहना कर भागी किशोरी को बेचे जाने से पहले,मामले का कर दिया पर्दाफाश
राजस्थान के एक व्यक्ति को एक लाख में बेचने की बनाई जा रही थी योजना
मऊ।खाकी पहने पुलिस केवल क्राइम रोकने का कार्य नही करती वरन समाजिक व्यवस्था को भी यथावत बनाए रखने मे नागरिको की मदद करती है। जी हां जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में विगत महीने घर से भागी एक नाबालिक युवती को भी सकुशल बरामद करने और उसके फर्जी माता-पिता बनकर 1 लाख रुपये में उसे राजस्थान मे बेचने की योजना बना रहे लोगो को भी समय रहते दबोच कर उल्लेखनीय कार्य किया , जिसकी चहूं ओर प्रशन्सा की जा रही है। बता दे कि मुहम्मदाबाद गोहना मऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संसार पट्टी निवासी हरहु चौहान की 14 वर्षीय पुत्री 17 जून 2024 घर से गुस्सा होकर चली गई। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में पिता ने दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने जांच में पाया कि पड़ोस में एक महिला ने साजिश रच कर इस नाबालिक लड़की को लेकर राजस्थान चली गई थी। और यह महिला ने अपना आधार कार्ड बदलकर लड़की की मां बन गई और वहां इस लड़की को 1लाख में बेचने की साज़िश रची जा रही थी और बेचने के पश्चात खरीदने वाले धन्ना राम लड़की से जबरन शादी रचा रहा था कि तभी मऊ पुलिस राजस्थान पहुँच गई और लड़की की लोकेशन से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। और तीनों आरोपियों को मऊ लेकर आई और सभी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है साथ ही पीड़िता का मेडिकल के लिए महिला जिला अस्पताल भेज दिया है।सीओ डॉ अजय विक्रम सिंह ने बताया कि संसार पट्टी निवासी ने अपनी नाबालिक लड़की की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था जिसको देखते हुए पुलिस से लड़की की तलाश कर रही थी। जिसको ट्रेस करने के बाद पता चला की लड़की राजस्थान में है।जब वहां पुलिस पहुंची तो देखा की लड़की को 1 लाख में बेच दिया गया है। तथा उसकी एक अधेड़ व्यक्ति से जबरन शादी कराई जा रही है। जहां से तीन लोगों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है मुल्जिमो को रिमांड पर लेने का भी प्रयास किया जा रहा है।