ग़ाज़ीपुर

वाह:थानाध्यक्ष को अपने ही मातहतों से कड़ी चुनौती

दर्जनों पुलिस कर्मी हुए बेलगाम तो क्या करेंगे थानेदार

गाजीपुर।मरदह थाने के नवागत थानेदार योगेन्द्र सिंह को कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने ही मातहतों से मिल रही कड़ी चुनौती। पूर्व में तैनात रहे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय के कार्यकाल में दर्जनों पुलिसकर्मी बेलगाम हो गये थे।जिनमें से कुछ तो तबादले के तहत अन्यत्र चले गए।लेकिन उसके बाद भी आधा दर्जन से उपर पुलिस चौकी मटेंहू से लेकर थाना मुख्यालय मरदह पर तैनात रहकर अपनी बादशाहत कायम रखने में कामयाब दिख रहा है।चर्चित पुलिस कर्मी चाहें पुलिस चौकी का हो,या डायल 112,थाना,या सीसीटी एनएस,या फिर कार्यालय का यह अपनी मनमानी और रौबदारी में कमी नहीं कर रहे हैं।जिससे आएं दिन क्षेत्र में काफी किरकीरी देखने को मिलती है।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार चिन्हित पुलिस कर्मीयों के कारनामे से पूरा क्षेत्र वाकिफ हैं।भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस कर्मी अपनी मनमानी से थानेदार को भी ठेस पहुंचाने में पीछे नहीं हटते हैं।जिससे नये थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह को इनसे मिल रही कड़ी चुनौती।अब सवाल यह है कि क्षेत्र में फैले अराजकता से यह निपटेंगे की, स्थानीय थाने से अपने मातहतों से जो बेलगाम हो चुकें हैं।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार महिला डेस्क,मिशन शक्ति योजना,ऐन्टी रोमियो टीम,यातायात व्यवस्था,अतिक्रमण, पौधरोपण,साफ-सफाई,वाहन चेकिंग,विवेचना,जांच-पड़ताल रात्रि गश्त,आदि व्यवस्थाएं सिर्फ कागजों पर दम तोड़ती नजर आ रही है।जो नवागत थानेदार को सीधे तौर पर चुनौतियां दें रही है।जिससे निपटना बहुत बड़ा चैलेंज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button