पूर्वांचल

बांग्लादेशी सनातनियों के रक्षार्थ पार्थिव शिवलिंग द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक में मंत्रों से गूंज उठा हनुमान घाट

जायसवाल समाज के वार्षिक श्रावणी पूजन में बंगलादेश में यातना झेल रहे हिंदुओं के कल्याणार्थ किया गया अनुष्ठान

मऊ।द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक के दौरान काशी से आए वैदिक विद्वानो के आचार्यत्व में 11 रुद्री पाठ से हुए अभिषेक के दौरान पूजन स्थल मंत्र उच्चारण से गूंज उठा। इस दौरान विश्व कल्याण, लोक कल्याण के साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भगवान भोलेनाथ की प्रार्थना कर बांग्लादेश में रह रहे सनातन धर्मावलंबियों के मंगल की कामना की गई।रविवार को नगर के हनुमान घाट स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में जायसवाल समाज सेवा समिति द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया था। प्रत्येक वर्ष होने वाला श्रावणी पूजन इस वर्ष बांग्लादेश में विधर्मियों द्वारा दिए जा रहे यातनाओं को झेल रहे सनातनी भाइयों के कल्याण निमित्त समर्पित रहा। द्वादश पार्थिव शिवलिंग पर रुद्राभिषेक पूजन के माध्यम से भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की गई कि वह अत्याचारियों का समूल नाश करते हुए हिंदू भाइयों व सनातनियों की रक्षा करें। काशी के प्रकांड विद्वान आचार्य मथुरा प्रसाद शुक्ल के कृपापत्र वैदिक सुनील जी महाराज के निर्देशन में हुई इस पूजा में मिट्टी के 12 ज्योतिर्लिंग बनाकर मंत्र उच्चारण द्वारा सभी ज्योतिर्लिंग देवताओं का आह्वान किया गया। तत्पश्चात दर्जन भर से अधिक वैदिकों के समवेत स्वर में 11 रुद्री पाठ कर रुद्राभिषेक पूजन अर्चन किया गया। 25 यजमानों द्वारा एक साथ एक समान वस्त्र में रुद्राभिषेक किया गया। जिलाध्यक्ष लाल बहादुर जायसवाल ने बताया कि जायसवाल समाज द्वारा लोक कल्याण विश्व कल्याण के निमित्त प्रतिवर्ष वार्षिक श्रावणी पूजन किया जाता है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक का निर्णय लिया गया। इस दौरान बांग्लादेश सहित तमाम देश में प्रताड़ित हो रहे सनातनी भाइयों के कल्याण निमित्त विशेष पूजन अर्चन की व्यवस्था की गई थी। वैदिक आचार्य ने बताया कि वेद सत्य जनित होता है। आज इस देश में जो कुछ भी निर्णय लिए जाते हैं वह सब कुछ वेद पर आधारित होता है।न्यायपालिका हो या शिक्षा नीति हो विज्ञान नीति हो सभी नीतियां वेद के आधार पर ही चलती हैं। वेद सत्यजीत है इसलिए किसी पर कोई कटाक्ष करने या निंदा करने से पहले वेद का अध्ययन करना जानिए। उन्होंने कहा कि आज विज्ञान के क्षेत्र में भी यदि भारत विश्व में सिरमौर बना है वह वेद जनित शिक्षा नीति की देन है। जिला महामंत्री श्रीराम जायसवाल ने कहा कि एक साजिश के तहत पूरे विश्व स्तर पर हिंदू भाइयों और सनातन पर हमले किए जा रहे हैं। देश की राजनीति से लगाए विदेश तक लक्ष्य कर केवल सनातन धर्म को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। बांग्लादेश में यदि लड़ाई सत्ता की थी तो उसमें हिंदू परिवार और हिंदू धार्मिक संस्थान क्यों निशाने पर आए। वहीं देश के तमाम राजनीतिक पार्टियों के लोग इस घटना पर मौन हुए हैं। ऐसे में अहिंसा के पुजारी सनातन धर्म के लोग भगवान भोलेनाथ की उपासना कर सनातन की रक्षा के लिए प्रार्थना किए हैं।इस अवसर पर कैलाश चंद जायसवाल, मुन्ना जी जायसवाल, प्रतीक जायसवाल, प्रदीप, शशिदेव जायसवाल, उमेश, जयप्रकाश, प्रवीण जायसवाल, ममता जायसवाल, हर्षित श्याम, अतुल जायसवाल, महेंद्र जायसवाल, राकेश जायसवाल, महेंद्र कुमार, सौरव वरनवाल, गौरव जयसवाल, राधेश्याम जयसवाल, कैलाश चंद जायसवाल, दीपक जायसवाल, तेजप्रताप तिवारी, हरीश जायसवाल, संजय जायसवाल, संतोष जायसवाल, सुभाष जायसवाल, वीरेंद्र, विनीत जायसवाल, अनुराग, नीरज जायसवाल, अरुण जायसवाल, जुगनू , नवीन, कन्हैया जायसवाल, रोहित, राहुल, दीपक, पंकज, विक्रांत, हिमांशु, अमित, सुगंध लोहिया, विपुल, आशीष जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button