हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा बाबा विश्वनाथ के आंगन में सुंदरकांड पाठ आज
हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा बाबा विश्वनाथ के आंगन में सुंदरकांड पाठ आज

मऊ।हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा प्रातः कालीन सुंदरकांड संगीतमय पाठ के क्रम में रविवार की दोपहर को बाबा विश्वनाथ के प्रांगण में सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। इसके लिए संस्था के सभी सदस्यों द्वारा जोरदार तैयारी की गई। तैयारी के अनुसार मऊ नगर से लगभग 500 लोगों द्वारा उक्त सुंदरकांड कार्यक्रम में भाग लिया जाएगा।मऊ जनपद को प्राप्त इस ऐतिहासिक अवसर के निमित्त हनुमत कृपा सेवा समिति संयोजक चंद्रशेखर अग्रवाल “चंदू बाबू” व डॉक्टर रामगोपाल गुप्त के नेतृत्व में जायसवाल समाज जिला अध्यक्ष लालबहादुर जायसवाल के आवास पर आयोजित प्रातः कालीन सुंदरकांड पाठ के दौरान सभी सदस्यों द्वारा कल के कार्यक्रम की तैयारी चर्चा की गई।बैठक में चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि मऊ जनपद को यह ऐतिहासिक सौभाग्य प्राप्त हुआ है जब मऊ के लोग विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा विश्वनाथ के आंगन में एक साथ बैठकर सुंदरकांड पाठ करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 10 बड़ी बस व 50 चार पहिया वाहन से लगभग 600 की संख्या काशी पहुंचेगी। जहां दोपहर को बाबा विश्वनाथ के आंगन में संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। कार्यक्रम सहसंयोजक के रूप में वेद नारायण मिश्र द्वारा बताया गया कि हनुमत कृपा सेवा समिति की 12 वर्षों के कार्यकाल के दौरान यह पहला अवसर होगा जब समूचे विश्व के सनातनी लोग जो बाबा विश्वनाथ के लाइव दर्शन करते हैं वह मऊ नगर द्वारा आयोजित इस सुंदर कार्यक्रम के दर्शन करेंगे। डॉ रामगोपाल गुप्त द्वारा कार्यक्रम के निमित्त बताया गया कि इस कार्यक्रम में सभी लोग एक विशेष गणेवेश में शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वालों को परिचय पत्र सौंप दिया गया, जिसके आधार पर बाबा विश्वनाथ के आंगन में सुगमता से प्रवेश हो जाएगा। वहीं कार्यक्रम उपरांत भोजन प्रसाद की भी सुंदर व्यवस्था की गई है।कार्यक्रम सहसंयोजक के रूप में अरुण वर्मा,रवि चौरसिया,कैलाशचंद जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे।