बीएसए व लेखाधिकारी से प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर विचार क्रान्ति पत्रिका” दी
विचार क्रान्ति पत्रिका" बीएसए व लेखाधिकारी को दी गई
गाजीपुर।टीचर्स सेल्फ केयर टीम गाज़ीपुर द्वारा हेमंत राव जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व अभिषेक कुमार यादव वित्त व लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा से शिष्टाचार भेंट कर “विचार क्रान्ति पत्रिका” दी गई।अवगत कराया गया कि TSCT का 26 जुलाई 2020 से ₹250/-नॉमिनी सहयोग से सफर शुरु हुआ और आज मात्र ₹22/-नॉमिनी के सहयोग से हम अपने दिवंगत साथी के परिवार को 50-60 लाख की अकल्पनीय आर्थिक मदद कर रहें हैं। TSCT द्वारा अब-तक के सफर में 196 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग ₹67 करोड़, ₹68 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। प्रदेश के इतिहास में किसी संस्था द्वारा इतना बड़ा सहयोग पहली बार हुआ है। TSCT में बेसिक शिक्षक,माध्यमिक शिक्षक,शिक्षामित्र,अनुदेशक, चतुर्थ श्रेणी कर्मी,क्लर्क,खंड शिक्षा अधिकारी,डायट प्रवक्ता, चतुर्थ श्रेणी कर्मी तथा उच्च शिक्षा के शिक्षक स्टॉफ” बिना किसी शुल्क के रजिस्ट्रेशन सकते हैं।व्यवस्था शुल्क समिति के खाते में मात्र ₹50/वार्षिक ली जाती है जो अनिवार्य नहीं है. ऐच्छिक है।जिन सदस्यों ने व्यवस्था शुल्क समिति के खाते में जमा किया है उनको किसी दुर्घटना होने पर 1लाख या उससे अधिक का बिल लगने पर ₹25 से ₹50 हजार तक की मदद की जाती है।भविष्य की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया।सम्मानित अधिकारी द्वारा TSCT के मानवीय कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई और गाजीपुर में सभी सम्बन्धित कर्मियों के जुड़ने हेतु किए गए प्रयासों में पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया।जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने भविष्य में खुद भी व्यवस्था बनने पर जुड़कर सहयोग हेतु प्रतिबद्धता जताई TSCT टीम का हृदय से आभार व्यक्त करती है।”विचार क्रान्ति पत्रिका” भेंट कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद जिला संयोजक,अभिषेक गौरव जिला प्रवक्ता,दिवाकर सिंह जिला सह संयोजक,अखिलेश यादव जिला सह संयोजक,राधेश्याम यादव जिला सह संयोजक,सुरेंद्र यादव सक्रिय सदस्य,हरिकेश शर्मा ब्लॉक संरक्षक,अतुल सिंह ब्लॉक संयोजक,आनंद कुमार ब्लॉक संयोजक,अंकित कुमार भारती ब्लॉक सह संयोजक, रविकांत शास्त्री ब्लॉक सह संयोजक,आशीष कुमार ब्लॉक सह संयोजक,अभिजीत यादव ब्लॉक सह संयोजक,आनन्द सिंह ब्लॉक संयोजक उपस्थित रहें।