ग़ाज़ीपुर

अनूसुचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों के उप वर्गीकरणाक निर्णय संविधान के अनुच्छेद 341 एवं 342 के विरूद्ध

प्रत्येक स्तर पर अनुसूचित जाति/जनजाति के कोटे के अनुरूप प्रतिनिधित्व दिलाने की व्यवस्था की जाय

गाजीपुर।शनिवार को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन (ABAJKA), बहुजन बोधि समाज संघर्ष समिति (BBS-3), आल इण्डिया डा.अम्बेडकर स्टूडेन्ट एसोसिएशन (AIDASA) एवं रमाबाई अम्बेडकर महिला एसोसिएशन (RAMA) के तत्वाधान में माननीय सुप्रीमकोर्ट द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रतिनिधित्व/आरक्षण में वर्गीकरण करने एवं कीमीलेयर व्यवस्था लागू करने के निर्णय के विरोध में जिलाधिकारी महोदया गाजीपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार नई दिल्ली को ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन देने से पूर्व डा.अम्बेडकर उद्यान लंका में ज्ञापन प्रेषण बैठक की गयी।बैठक में संगठन की मजबूती पर बल देते हुए अशोक कुमार प्रबुद्ध प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय सुप्रीमकोर्ट के अनूसुचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों के उप वर्गीकरणाक निर्णय संविधान के अनुच्छेद 341 एवं 342 के विरूद्ध है जिससे सामाजिक विषमता आयेगी और समाज में विघटन की स्थिति पैदा होगी।रामहर्ष बौद्ध प्रान्तीय संरक्षक ने कहा कि प्रतिनिधित्व / आरक्षण कार्ड गरीबी उन्मूलन का कार्यकम नही है बल्कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति का आरक्षण हिन्दू धर्म में व्याप्त छुआछुत है जो कि अभी भी सामाजिक भेदभाव के रूप में दिखाई देता है।बिरेन्द्र प्रताप बौद्ध,राष्ट्रीय संगठन सचिव ने कहा कि केन्द्र और राज्यो के प्रत्येक सरकारी संस्थाओं के प्रत्येक स्तर पर अनुसूचित जाति/जनजाति के कोटे के अनुरूप प्रतिनिधित्व दिलाने की व्यवस्था की जाय।धनन्जय कुमार जिलाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि यदि मा० सुप्रीम कोर्ट इस निर्णय पर पुर्नविचार नही करती है तो इसे सामाजिक हित में संविधान संशोधन विधेयक लाकर इस आदेश को निरस्त करें और प्रतिनिधित्व व आरक्षण की मौजूदा व्यवस्था को संविधान की 9 वीं अनुसूची में डाला जाय।इस मौके पर विवेक कुमार रंजन,जयप्रकाश बौद्ध, चन्द्रिका प्रसाद,नन्दू बौद्ध,अमरनाथ बौद्ध,फिरोज कुमार, हरिशंकर,अजय कुमार,जितेन्द्र कुमार,डा.प्रभाकर प्रसाद, संतोष कुमार,मंजू बौद्धमनीष कुमार,जितेन्द्र कुमार बौद्ध, वकील राव,राजु कुमार,सोनू कुमार,राजेन्द्र प्रसाद,प्रदीप प्रभाकर,संजय कुमार,हरेन्द्र कुमार,पुरूषोत्तम बौद्ध,जयमल बौद्ध,महेन्द्र बौद्ध,श्याम बिहारी,रामनिवास,जितेन्द्र, ओमप्रकाश,अरविन्द कुमार,संजय कुमार,जितेन्द्र कुमार, सुबाष चन्द्र,सन्तोष कुमार,बाबूलाल गौतम,सुबाष चन्द, सुभाष कुमार,अनिल कुमार,सागर,ज्ञानदीप,जिउत बौद्ध, लल्लन,मोहन कुमार,मुन्ना,नन्दकिशोर,राधे,राजू,रामाश्रय, रामाश्रय,रामनाथ,सुनील कुमार,नान्हू बौद्ध,सम्पत राम, बिरेन्द्र आदि उपस्थित् रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button