ग़ाज़ीपुर
भारोत्तोलन, योगा एवं पावर लिफ्टिंग,महिला/पुरुष प्रतियोगिता सम्पन्न
भारोत्तोलन, योगा एवं पावर लिफ्टिंग) महिला/पुरुष प्रतियोगिता सम्पन्न

गाजीपुर।अवगत कराना है कि प्रथम उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक भारोत्तोलन क्लस्टर (भारोत्तोलन, योगा एवं पावर लिफ्टिंग) महिला/पुरुष प्रतियोगिता 2024 जनपद बरेली पुलिस लाइन में दिनांक 30.07.2024 से 03.08.2024 तक आयोजित हुई,जिसमें वाराणसी जोन ने हिस्सा लिया। वाराणसी जोन ने योगा प्रतियोगिता में कुल 10 गोल्ड मेडल, 14 सिल्वर मेडल व 02 ब्रान्ज मेडल प्राप्त कर पूरे उप्र पुलिस योगा प्रतियोगिता में उप विजेता रही।पावर लिफ्टिंग में 01 गोल्ड मेडल (पुरुष), 01 ब्रान्ज मेडल (महिला) एवं वेट लिफ्टिंग में 01 गोल्ड मेडल(पुरुष), 02 सिल्वर मेडल (महिला) द्वारा प्राप्त किया गया।पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के कुशल निर्देशन में वाराणसी जोन की टीम जनपद गाजीपुर में रहकर अभ्यासरत रही।