छात्र छात्राओं के पास स्मार्टफोन होने से उन्हें अपनी किताबी शिक्षा के अतिरिक्त अन्य जानकारियां मिल सकेगी
छात्र छात्राओं के पास स्मार्टफोन होने से उन्हें अपनी किताबी शिक्षा के अतिरिक्त अन्य जानकारियां मिल सकेगी

मऊ।परदहां ब्लाक क्षेत्र के पिपरीडीह स्थित रामअवध सिंह महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन बांटे गए।स्मार्टफोन मिलने के बाद छात्र छात्राएं खुश हो गईं। 145 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन दिया गया।मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नुपूर अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. रविकांत तिवारी ने कहा कि छात्र छात्राओं के पास स्मार्टफोन होने से उन्हें अपनी किताबी शिक्षा के अतिरिक्त अन्य जानकारियां मिल सकेगी।और छात्राएं को भविष्य में प्रतियोगी कक्षाओं की तैयारी में काफी सहूलियत मिलेगी। स्मार्टफोन पाने के बाद छात्र छात्राओं ने खुशी व्यक्त किया।कार्यालय अधीक्षक दीलीप सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने यह कदम उठाया है।इस मौके पर आनंद सिंह रैकवार, शेषनाथ सिंह, सिद्धार्थ, आलोक, सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।