ग़ाज़ीपुर

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी रहें दुर्गविजय की पत्नी का निधन

जिला कोच कब्बड्डी संघ गाजीपुर मनोज कुमार सिंह की माता का निधन

गाजीपुर।विकासखंड मरदह के ताहिरपुर बरेन्दा गांव निवासी‌ समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के‌ बेहद करीबी रहें व शिक्षक नेता प्रांतीय अध्यक्ष की भूमिका निभाने वाले उस जमाने के हृदय प्रिय,लोक‌ प्रिय,मृदुला के वैभव कहें जाने वाले स्व.दुर्गविजय सिंह की धर्मपत्नी जगावती देवी का 68‌ वर्ष की उम्र में आक्समिक निधन से परिजनों सहित क्षेत्र में गहरा शोक की लहर।मालूम हो कि जगावती देवी लम्बे समय से बीमार चल रही थी और उनका ट्रामा सेंटर बनारस में इलाज चल रहा था की इसी दौरान वृहस्पतिवार को उनका निधन हो गया।निधन की खबर सुनकर जहां परिजनों में करूण कंदन पसर गया वहीं दूसरी ओर गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी।देर शाम को शहर स्थित श्मशान घाट पर अंतिम दर्शन के बाद संस्कार किया गया।मुखाग्नि उनके सुपुत्र अरविन्द सिंह ने दिया।शोकाकुल परिजनों में शिक्षक ओमप्रकाश सिंह,जिला कोच कब्बड्डी संघ गाजीपुर मनोज कुमार सिंह आदि शामिल रहे।मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी लोगों में सुमार दुर्गविजय सिंह के निवेदन पर उस समय के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने मित्रवत व्यवहार निभाते हैं ताहिरपुर बरेन्दा गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में इनके घर आएं थे।जहां से घोषणा करते हुए प्रदेश के एक हजार से ऊपर तक विद्यालयों मान्यता देने की भी घोषणा करके पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दिए थे।शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रधान प्रतिनिधि राजबहादुर सिंह इन्टू,लालजी सिंह,जयलाल राजभर,हीरालाल यादव, वकील सिंह,बबलू राम,सुशांत सिंह,आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button