
गाजीपुर।थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 179/2024 धारा 191(2),191(3), 109(1), 115(2),352,351(3),117(2) बीएनएस सम्बन्धित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 09.08.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 179/2024 धारा 191(2),191(3),109(1),115(2),352,351(3),117(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण
को समय करीब 07.00 बजे उसरी चट्टी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा वारण्टी के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता* –
1. नौशाद पुत्र स्व0 मुस्तफा निवासी ग्राम पैगम्बरपुर उर्फ चालाकपुर थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 50 वर्ष
2. इल्ताफ पुत्र स्व0 सद्दीक शाह निवासी ग्राम पैगम्बरपुर उर्फ चालाकपुर थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर उम्र 65 वर्ष
*आपराधिक इतिहास* –
1. मु0अ0सं0 179/2024 धारा 191(2),191(3),109(1),115(2),352,351(3),117(2) बीएनएस
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
1. प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
2. का0 अमित रंजन थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
3. का0 जितेन्द्र यादव थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर