ग़ाज़ीपुर

मटेंहू पुलिस चौकी की कमान संभालें उप निरीक्षक देवेन्द्र यादव

कई पर सेवाएं देते हैं अब मटेंहू चौकी की मिली जिम्मेदारी

गाजीपुर।जनपद के तेजतर्रार उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह यादव ने संभाली पुलिस चौकी मटेंहू की कमान।मालूम हो कि इसके पहले उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह यादव जनपद के दिलदारनगर,बिरनो,कासीमाबाद,भांवरकोल आदि थानों पर अपनी सेवाएं देते हुए पड़ोसी जनपद मऊ के बार्डर पर वाराणसी- गोरखपुर हाइवे मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी मटेंहू पर अपनी सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है।मीडिया से बातचीत में बताया कि चौकी पर आएं हुए सभी फरियादियों की बात सुनकर समाधान करते हुए उनके मान सम्मान की रक्षा किया जाएगा।तथा अनावश्यक रूप से चौकी क्षेत्र में अराजकता फैलाने वाले को किसी भी किमत पर बक्शा नहीं जाएगा।मटेंहू पुलिस चौकी क्षेत्र में मटेंहू गांव सहित टिसौरी, गांई,चंवर,घरिहां,बसवारी, बहतुरा,झोटारी,सिहोरा,चनखरा, हैदरगंज,केलही,बिजौरा,हमीरपुर,नखतपुर,कोर,वैदवली, नेवादा,सहित कई गांव आते हैं जहां पर मटेंहू पुलिस को अपने कार्यशैली को प्रर्दशित करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button