
दिलदारनगर गाजीपुर।क्षेत्र के फुल्ली चट्टी बाजार में हाजी मार्केट के पास लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर मंगलवार की रात्रि लगभग आठ बजे के आसपास धू -धू कर जल गया। जिससे फुल्ली बाजार मेनरोड के साथ ही फुल्ली गांव के लगभग दो सौ घरों और दुकानों की बिजली गुल हो गई। लोगों ने बताया कि अभी जून महीने में ही ट्रांसफार्मर जला था जो काफी प्रयास के बाद लगा और अब लगभग एक महीने में ही दुबारा जल गया। अरविंद सिंह, रामनारायण यादव, तौहीद अंसारी, शमशाद राईन, विजय नारायण कुशवाहा, परीखा यादव वैद्य जी, विनोद गुप्ता राम जी जयसवाल आदि दुकानदारों ने बताया कि प्रायः यह ट्रांसफार्मर जल जाता है जिससे बाजार में अंधेरा रहता हैं और व्यापार प्रभावित होता है।लोगो ने बताया कि अगर विभाग मेन रोड बाजार के लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगा दे तभी समस्या का समाधान होगा क्योंकि फुल्ली गांव में अधिक लोड होने से यह समस्या बार-बार आ रही है।फुल्ली गांव के पश्चिमी छोर पर लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर भी हफ्ते भर से जला हुआ है ।जिससे लगभग आधे फुली गांव में अंधेरा छाया हुआ है जिससे लोगो में काफी रोष है।