शहीद वीर अब्दुल हमीद के गांव में सरकारी नलकूप 10 HP लगने से किसान परेशान मोटर लगने से किसानों को नहीं मिल रहा है सिंचाई का लाभ।
दुल्लहपुर गाजीपुर।वीर अब्दुल हमीद के गांव धामूपुर सरकार ने सालों पहले सिंचाई के लिए विभिन्न गांव के खेतों तक नलकूप की व्यवस्था की थी. ताकि किसान अपने खेतों की सिंचाई आसानी से कर सकें. लेकिन इन किसानों को नलकूपों से सिंचाई के लिए पानी आज तक नसीब नहीं हुआ. मजबूरन यह किसान अपने निजी पंपसेट के जरिए ही खेतों की सिंचाई करते हैं.सरकारी नलकूप किसान को दे रहे धोखा
दरअसल जिले के कई इलाकों में धान की रोपाई खेतों में सिंचाई शुरू हो गई है. लेकिन सिंचाई के समय सरकारी नलकूप किसान को धोखा दे रहे हैं. जिससे किसानों की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं. वहीं, किसानों का कहना है कि 8 साल पहले इस नलकूप को लगाया गया था. लेकिन लगभग 1 साल से किसानों को पूरी तरह से पानी नहीं निकल रहा है. मजबूरन हम लोग निजी पंपसेट से अपने खेतों की सिचाई करते हैं!कम क्षमता का मोटर लगने से किसान को नही मिल रही है राहत अगर बात करें तो यहां के नलकूप लेकिन किसानो को इस नलकूप से कितना फायदा मिला है, इसकी सच्चाई इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है ,यह नलकुप शहीद वीर अब्दुल हमीद के गाँव धामूपुर में बना है, नलकुप संख्या 377 है ,जो इसके पूर्व 20hp पॉवर का मोटर लगाया गया था, लेकिन लगभग 6 महीने से 10 hp का मोटर लगाया गया है, और लगभग 10 कुलावा लगाया गया है वो भी पूरी तरह खराब हो गया है, जिससे गांव के किसान परेशान हो गए इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से किया गया लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया है। जिससे मोटर पानी कम उठा रहा है और नलकुप के अंदर से एक पाईप निकाल लिया है। जिससे किसानों ने सरकारी नलकूप खराब होने से सिंचाई का संकट सरकारी नलकूपों के खराब पड़े होने के कारण क्षेत्र के किसानों के सामने फसलों की सिचाई का संकट खड़ा है। तमाम किसान तो निजी साधनों से फसलों की सिचाई कर रहे है लेकिन जिन किसानों को केवल सरकारी नलकूपों का ही सहारा है, उनकी फसलें बिना पानी सूख रही हैं। जिसके बाद धामूपुर गांव समाजसेवी अनिकेत चौहान ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्दीय सिचाई मंत्री गजेंद्र सिंह शिखावत और उत्तर प्रदेश सिंचाई मंत्री स्वंत्रव देव सिंह ट्विटर के माध्यम ट्वीट कर गुहार लगाई है। सरकारी नलकुप जल्द से समाधान किया जाए ताकि किसानों को सिचाई का लाभ मिल सके मौके पर किसान इंद्रजीत, विनोद, कमलेश यादव, मुराहू ,प्रकाश राम, रामलाल, श्यामदेव, रामकृपाल तिवारी, वीरेन्द्र यादव, रणजीत राम, रामअवध राम नगीना पाल मनोज चौहान समाजसेवी अनिकेत चौहान आदि लोग।