ग़ाज़ीपुर

चाय विक्रेता ने दिन दहाड़े फांसी लगाकर अपनी जान दी

एक दुकानदार ने परिवारिक कलह से अपनी जीवन लीला समाप्त की

गाजीपुर।मरदह थाना क्षेत्र के हैदरगंज चट्टी पर दिन दहाड़े एक अधेड़ व्यक्ति ने संग्धिद परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर किया आत्महत्या,खबर फैलते ही क्षेत्र में मची सनसनी‌।मालूम हो कि थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव निवासी रामप्रकाश यादव दो दशकों से हैदरगंज चट्टी पर चाय व मिष्ठान की दुकान चलाकर परिजनों का जीविकोपार्जन करता था।सूत्रों के अनुसार बीते तीन दिनों से दुकान लगातार बंद चल रही थी वह किसी बात से परेशान चल रहा था।इसी दौरान बुधवार की सुबह लोगों ने मृतक को नौ बजे दुकान के सामने टहलते देखा था। वहीं 11 बजे के करीब पास से गुजर रहे युवक की नजर जब मृतक के दुकान की सीढ़ी पर गई तो देखा की कोई व्यक्ति लटक रहा है उसने आप-पास के लोगों को जानकारी दी देखते ही देखते सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया।मृतक काफी मिलनसार व्यक्ति था प्रतिदिन की भाती देर शाम दुकान बंद कर खुद खाना‌ बनाकर खाता था,और दुकान पर ही सो  जाता था।इधर कई दिनों से दुकान बंद चल रही थी,लोगो का कहना है की 3 तीनों से वे अपनी दुकान नही खोल रहे थे किसी बात को लेकर परेशान थे।हो सकता हो परिवारिक कलह की स्थिति बनी रही हो।वही आज रास्ते में जा रहे एक युवक ने देखा की वे अपने दूकान के छत की सीढ़ी पर सरिया से गमछे के सहारे लटके हुए है तो उसने अगल बगल के लोगो को बताया जहा मौके पर लोगो की भीड़ लग गई।मृतक परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था इसके मौत से परिजनों पर भारी आर्थिक संकट गहरा गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर,पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।घटना के बाद मृतक के पिता घुरहू यादव,माता शारदा देवी,पत्नि शर्मिला देवी,पुत्र आशीष यादव,शिव यादव,अर्षित यादव, पुत्री निधी यादव,गुड़िया यादव का रो-रो कर बुरा हाल था।बार- बार परिजन गश खाकर गिर जा रहे थे।घटना को लेकर क्षेत्र में कोहराम मच गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।रिपोर्ट आने पर स्थित साफ होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button