बांग्लादेश मे नहीं थम रही हिंसा,अवामी लीग के नेता को जिंदा जलाया और कैदियों को कराया मुक्त
बांग्लादेश मे नहीं थम रही हिंसा,अवामी लीग के नेता को जिंदा जलाया और कैदियों को कराया मुक्त
नई दिल्ली।आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में शुरू हुआ बवाल अब गृहयुद्ध का रूप ले चुका है. इस बवाल ने इस कदर तूल पकड़ा है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को कु्र्सी और देश दोनों ही छोड़कर भारत आना पड़ा है.हालांकि, इसके बाद भी स्थिति जस की तस ही बनी हुई है और प्रदर्शनकारी का प्रदर्शन देश में ज्यादा ही हावी हो गया है. इसके साथ ही बांग्लादेश में हिन्दू मंदिर तोड़े जा रहे हैं . ऐसे में हिन्दू और बौद्ध धर्म के लोग काफी दहशत में नजर आ रहे हैं.आपको बता दें कि, सोमवार को भारत पहुंची शेख हसीना कुछ ही समय यहां शरण लेगी, उसके बाद वे लंदन जा सकती हैं. हालांकि, लंदन सरकार की तरफ से उन्हें अभी मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन भारत में पीएम मोदी ने बांग्लादेश हिंसा को लेकर आज मीटिंग बुलाई है. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता परिवर्तन की बात कही है.
*बांग्लादेश के वर्तमान हालात*
नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के देश के अंतरिम प्रधानमंत्री बन सकते हैं. माना जाता है कि शेख हसीना का विरोध कर रहे विद्यार्थियों ने मोहम्मद यूनुस का नाम लिया है. शेख हसीना और यूनुस का आपस में काफी तनाव रहता था. अब यूनुस से उम्मीद की जा रही है कि वह देश को स्थिरता दिलाने में सक्षम होगा.
*500 से ज्यादा कैदियों को कराया मुक्त*
शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश में हिंसा जारी है. इस हिंसा में मरने वालों की संख्या अब 135 हो गई है. दूसरी ओर बांग्लादेश के शेरपुर जिले में भीड़ ने जेल पर हमला कर दिया, जहां 500 से अधिक कैदियों को मुक्त करा लिया है. प्रदर्शनकारी राजधानी ढाका और अन्य शहरों में घूम रहे हैं. वहीं, सेना ने देश को नियंत्रित कर लिया है और लोगों से हिंसा को समाप्त करने की अपील की गई है.
*अवामी लीग नेता समेत 8 लोगों को जिंदा जलाया*
बांग्लादेश के जेस्सोरे क्षेत्र में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेता के होटल में घुसकर भीड़ ने जिंदा ही जला दिया है. इसमें कम से कम आठ लोग मारे गए हैं और 84 अन्य घायल हुए हैं. इस नेता का नाम शाहीन चाकलदार बताया जा रहा है. डिप्टी कमिश्नर ने आगजनी और हमले की पुष्टि की है. देश भर में हिंसा अभी भी जारी है.
*6 पुलिस स्टेशन और मंदिरों को लगाई आग*
बांग्लादेश के चटगांव में कम से कम छह पुलिस स्टेशन जला दिए गए हैं. भीड़ ने थानों में लूटपाट करके हथियार तथा गोलियों उठा ले गए है. यही नहीं, अवामी लीग के अधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों को भी निशाना बनाया जा रहा है. हिंसा देश भर में अभी भी जारी है. कई मंदिर जला दिए गए हैं, इससे बहुत तनाव पैदा हुआ है.
*कौन बना सकता है नई सरकार*
बांग्लादेश की विपक्षी पार्टी बीएनपी की नेता खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान अपनी मां के जेल से छूटने के बाद अब जल्द ही स्वदेश वापसी कर सकते हैं. तारिक ने देश छोड़ दिया क्योंकि उसके खिलाफ कई मुकदमे चल रहे थे. केयरटेकर अब वापस आना चाहते हैं क्योंकि उसे लगता है कि सरकार में बीएनपी वापस आ सकता है.
इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया की रिहाई का आदेश दिया गया है. इसके बाद शायद खालिद जिया एक बार फिर से सत्ता में आ सकती है. हालांकि, भारत में उनकी सत्ता में आने की उपेक्षा की जा रही है.
*बांग्लादेश में लोकतांत्रिक बदलाव की जरूरत: यूएन चीफ*
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बांग्लादेश में शांति का आग्रह किया है. उन्होंने शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और लोकतांत्रिक परिवर्तन की आवश्यक्ता पर जोर दिया. उनके प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, ‘गुटेरेस बांग्लादेश के लोगों के साथ पूरी तरह एकजुटता के साथ खड़े हैं और उनके मानवाधिकारों का पूर्ण सम्मान करते हैं.’
*अमेरिका ने शांति की अपील*
अमेरिका ने सोमवार को सभी पक्षों को बांग्लादेश में हिंसा से बचने का आह्वान किया था. इसमें विदेश विभाग के प्रक्ता मैथ्यू मिलर कहा था कि, ”हम सभी पक्षों से आगे की हिंसा से बचने का आग्रह करते हैं. पिछले कुछ हफ्तों में बहुत से लोग मारे गए हैं, इसलिए हम आपको आने वाले दिनों में संयम और शांत रहने की अपील करते हैं.
*भारत और बांग्लादेश के बीच बंद हुई रेल सेवाएं*
भारत और बांग्लादेश के बीच सभी ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. सोमवार को रेलवे अधिकारियों ने यह सूचना दी है. बांग्लादेश में भारी विरोध के बीच यह फैसला लिया गया है. रेल मंत्रालय ने बताया कि, ”मैत्री एक्सप्रेस, बंधन एक्सप्रेस और मिताली एक्सप्रेस ने इस साल जुलाई के मध्य में आखिरी फेरे लगाए थे और बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण तब से उन्हें रद्द कर दिया गया है.
मंत्रालय ने कहा कि मैत्री एक्सप्रेस और बंधन एक्सप्रेस दोनों को शुरू में 19 जुलाई, 2024 से छह अगस्त, 2024 तक के लिए रद्द किया गया था. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति के कारण रद्दीकरण को अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि मिताली एक्सप्रेस की सेवा भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है. इसके साथ ही यात्री ट्रेन सेवाओं के अलावा सभी माल ढुलाई सेवाएं भी स्थगित कर दी गई है.”
*भारत और बांग्लादेश सीमा पर जारी हुआ अलर्ट*
बांग्लादेश हिंसा की वजह से पश्चिम बंगाल में भारत और बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए अधिकारियों द्वारा दी गयी है. वहीं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सूत्रों ने बताया कि, 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सभी इकाइयों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है क्योंकि पड़ोसी देश में उथल-पुथल का खतरा है.बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, “हम सीमावर्ती इलाकों में गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.”पश्चिम बंगाल के कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए बीएसएफ के कार्यवाहक महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी और अन्य वरिष्ठ कमांडर ने दौरा किया है. कोलकाता स्थित मुख्यालय में दक्षिण बंगाल सीमांत बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि चौधरी ने उत्तर 24 परगना जिले और सुंदरबन नदी क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया और तैयारियों की समीक्षा की.
*बंद हुआ ढाका एयरपोर्ट*
शेख हसीना के देश से बाहर निकलते ही बांग्लादेश की राजधानी ढाका का हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है. सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने इस जानकारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि, हम आपको सूचना मिलने पर सूचित करेंगे, उन्हें यह नहीं बताया कि कब उड़ानें शुरू होंगी.