ग़ाज़ीपुर

स्वाधीनता आंदोलन में महती कुर्बानी के बाद देश से अंग्रेजों को भगाया गया

स्वाधीनता आंदोलन में महती कुर्बानी के बाद देश से अंग्रेजों को भगाया गया

गाजीपुर।अगस्त मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक जखनियां की बैठक स्थानीय हॉस्पिटल स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई।इसे सम्बोधित करते हुए पार्टी राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा की इस महीने को क्रांति माह् के रूप मे मनाया जाता है।स्वाधीनता आंदोलन में महती कुर्बानी के बाद देश से अंग्रेजों को भगाया गया।आजादी के गर्भ से एक् लोकतान्त्रिक,  समाजवादी,धर्मनिरपेक्ष संविधान को देश ने स्वीकार किया। परन्तु जिन्हे संविधान लागू करने का जनता ने अवसर दिया वे उसे लागू करने में असमर्थ रहे।आज संविधान,एवं संवैधानिक संस्थाओं को तहस नहस किया जा रहा है।आज इसे बचाने,महंगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार ख़त्म करके समतामूलक किसान,मजदूरों,की हितैषी सरकार बनाने के लिए संघर्ष करना है।जिला सचिव जनार्दन राम ने बैठक में कहा कि पार्टी का लक्ष्य स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजी रोजगार,आवास,वस्त्र एवं मान सम्मान समान का जीवन प्रत्येक भारतवासी को मिले। इसमें जिला सह सचिव राम अवध,ईश्वरलाल गुप्ता ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिये।बैठक में जखनियां तहसील मे व्याप्त भ्रष्टाचार को रोककर जनसमस्याओ को समाधान कराने की मांग प्रशासन से की गई।साथ मे ही विद्दूत कटौती रोकने,और ट्रांसफार्मरों को ठीक करने की अपील शासन से की गई।इसमे कई सांगठनिक निर्णय लिया गया।इसमें रामजन्म राम,फूल मैन,अम्बिका,बालगोविंद चौहान,राजेंद्र खरवार,हरिलाल राम,अवधनारायण आदि ने बात रखे।अध्यक्षता राजबहादुर सिंह ने किया।25 अगस्त को सरजू पाण्डेय की पुण्यतिथि जिला मुख्यालय स्थित सरजू पाण्डेय पार्क में मनाया जायेगा।सभी को भाग लेने का निश्चय हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button