मेरठ मीटिंग में भरी हुंकार,नही चलने देंगे कम्पनियों की मनमानी
दवा व्यवसायियों ने जताया यूपी केमिस्ट संघर्ष समिति में अपना विश्वास
मेरठ।उत्तरप्रदेश के मेरठ के बॉम्बे बाजार स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में उत्तरप्रदेश केमिस्ट संघर्ष समिति की कार्य परिषद का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें उत्तरप्रदेश के भागीदारी के साथ अन्य प्रान्त के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। सम्मेलन का आरंभ भारत माता के चित्र पे माल्यापर्ण कर राष्ट्रगान से हुआ।उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति के संस्थापक गोपाल अग्रवाल ने संगठन के गठन के उद्देश्य को विस्तारपूर्वक बताते हुए व्यापार में आने वाले समस्याओं के निवारण हेतु एक ईमानदार मंच को संघर्ष समिति तक सीमित रखा। सम्मेलन में आल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन के पदाधिकारियों में पश्चिम बंगाल के जयदेव सरकार महाराष्ट्र के नरेंद्र जैन और दिल्ली के कैलाश गुप्ता के साथ साथ छत्तीसगढ़ से देवराज,मध्यप्रदेश से विष्णु सिंघल और हरियाणा से राजकुमार आदि आये हुवे प्रतिनिधियों ने संघर्ष समिति को अपना समर्थन देते हुवे संघर्ष समिति को पूरे देश के अंदर विकसित करने की बात कही।ऐसे क्रम मे ग़ाज़ीपुर के संघर्ष समिति के प्रदेश कमेटी के सदस्य पुनीत सिंघल ने मंच से दिए जाने अभिभाषण में कम्पनियों द्वारा एक्सपायरी की 180 दिन की समय सीमा का ज़ोरदार विरोध दर्ज करते हुवे कहा कि दुकानों में होने वालों के एक्सपायरी का प्रमुख कारण कम्पनी द्वारा डॉक्टर को कम दाम में दी जाने वाली सीधी सप्लाई को बताया, ऑनलाइन फॉर्मेसी द्वारा छूट पे दवा की विक्री को भी एक्सपायरी के लिए ज़िम्मेदार बताया और अंत मे कुछ केमिस्टों द्वारा ग्राहकों को 15% से 20% दी जाने वाली अतिरिक्त छूट जा कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए संघर्ष समिति को अतिरिक्त छूट के संबंध प्रभावी कदम उठाने के लिए अपील करते हुवे अपने वाणी को विराम दिया।ग़ाज़ीपुर के ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसाइटी के महामंत्री अश्वनी राय ने भी सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करते हुए संघर्ष समिति के मुख्य मुद्दों को उचित ठहराते हुवे पूर्ण समर्थन की बात कही।समिति के संयोजक श्री राजेन्द्र सैनी जी ने संघर्ष समिति के आंदोलन में ग़ाज़ीपुर के प्रयासों की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि निश्चय ही ग़ाज़ीपुर के सभी सदस्य आंदोलन में ईमानदारी से अपनी भूमिका निभा रहे है और आने वाले दिनों पे ग़ाज़ीपुर एक इतिहास रचेगा।संघर्ष समिति के मंचासीन गोपाल अग्रवाल,रमेश माहेश्वरी, के.के.गगोई और संजय मल्होत्रा जी ने अपने आने विचार व्यक्त करते हुए सम्मेलन में आये सभी जिलों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और संघर्ष समिति के साथ मिलकर अपने हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए अपील किया और साथ ही सम्मेलन के इतना शानदार के आयोजन के लिए श्री गोपाल अग्रवाल के साथ साथ मेरठ के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया उक्त जानकारी पुनीत सिंघल सदस्य प्रदेश कमेटी यूपी केमिस्ट संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश ने एक दी।