महाहर धाम को पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए भाजपा नेता ने मंत्री को पत्रक सौंपा
महाहर धाम को पर्यटक स्थल के रूप में क्षेत्र के विकास स्वरूप सुन्दरीकरण करने हेतू पत्रक भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू लखनऊ में राज्यमंत्री,स्वतंत्र प्रभार,पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार जयवीर सिंह को दिया
गाजीपुर।ऐतिहासिक पौराणिक पवित्र पावन सिद्धपीठ महाहर धाम को पर्यटक स्थल के रूप में क्षेत्र के विकास स्वरूप सुन्दरीकरण करने हेतू पत्रक भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू लखनऊ में राज्यमंत्री,स्वतंत्र प्रभार,पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार जयवीर सिंह को दिया।साथ अवगत कराया कि जनपद जहां एक ओर महाराज गाधि-जन्मभूमि,महर्षि विश्वामित्र की तपस्थली एवं पतित पावनी गंगा के दक्षिणी तट पर महर्षि जमदग्नि एवं उनके महान पराक्रमी यशोमूर्ति सुपुत्र परशुराम की तपस्थली के लिये विख्यात है,वहीं गाधिपुरी के उत्तरी छोर पर परगना पचोतर के अन्तर्गत सिद्धपीठ महाहर धाम नामक स्थान है जहां अयोध्या नरेश चक्रवती संम्राट महाराज दशरथ के द्वारा स्थापित प्राचीन शिव मंदिर एवं उन्हीं के द्वारा निर्मित सरोवर एवं झीलों के लिए विख्यात है। जनश्रुति के अनुसार यह स्थान अयोध्या नरेश महाराज दशरथ के विस्तारित साम्राज्य जहाँ महाराज का प्रायः आगमन हुआ करता था रक्षा एवं शिव पूजन की दृष्टि से निवास के लिए एक विशाल महल का भी निर्माण किया गया था,आज भी यहां 4 फीट मोटी दीवार जगह-जगह है। विशाल जनमानस की भावनाओं का आदर करते हुए ऐतिहासिक पौराणिक पवित्र पावन सिद्धपीठ महाहर धाम को पर्यटक स्थल के रूप में क्षेत्र के विकास स्वरूप सुन्दरीकरण कराने की मांग किया जहां लाखों शिव भक्तों की आस्था को और बल मिलेगा महाहर धाम परिसर के चहुंमुखी विकास से ग्रामीण अंचल में रोजगार के अवसर पर मिलेंगे।