भूमि विवाद में तीन गंभीर रूप घायल जिला अस्पताल रेफर
जमीनी विवाद में जमकर मारपीट तीन गंभीर रूप से घायल
मरदह।थाना क्षेत्र के राई पाटी गांव में वृहस्पतिवार की शाम को पुरानी रंजिश व भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुए मारपीट में तीन गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक उपचार के बाद तीनों जिला अस्पताल रेफर। मालूम हो कि गांव में वृहस्पतिवार को राजस्व टीम किसी तीसरे व्यक्ति की भूमि की पैमाइश करने पहुंची थी जहां मारपीट करने वाले दोनों लोग मौजूद थे।जब राजस्व टीम वापस चली गई तो दोनों पक्ष तूं तूं मैं मैं के साथ ही गाली गलौज करने लगे देखते ही देखते दोनों तरफ से दर्जनों लोग आमने-सामने होकर एक दूसरे की ओर ईट पत्थर और लाठी डंडे चलाने लगे घंटों चले गुरिल्ला युद्ध में अगल बगल के लोगों ने बीच-बचाव करके मामला शांत कराया तब तक एक पक्ष के नीरज कुमार 28 वर्ष व दूसरे पक्ष से रविन्द्र कुमार 25 वर्ष पन्ना देवी 50 वर्ष गंभीर रूप लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि तीनों की हालत नाज़ुक होने के कारण रेफर कर दिया गया है।वहीं दूसरी ओर जानकारी होने पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया। बताया कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।