ग़ाज़ीपुर

विभिन्न मांगों को लेकर एनएचएम संविदा कर्मियों ने सीएमओ को सौपा पत्र

विभिन्न मांगों को लेकर एनएचएम संविदा कर्मियों ने सीएमओ को सौपा पत्र

गाजीपुर।एनएचएम संविदा कर्मचारी जो अपने कई मांगों को लेकर पिछले 26 जुलाई से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में संविदा कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित एक पत्र सौपा।संविदा कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र शेखर सिंह ने बताया कि उ0प्र0राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ(रजि0) के बैनर तले प्रदेष भर के लगभग 1.50 लाख की संख्या में संविदा कर्मचारी संगठित हैं।समस्त संविदा कर्मचारियों द्वारा वैष्विक महामारी में शहर से लेकर गाँव तक समुदाय के अन्तिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा को पहुँचाने में जीवन तक कुर्बान करते हुये अतुलनीय योगदान दिया है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। महोदय स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम संविदा कर्मचारियों के भविष्य को सुदृढ़ करने हेतु आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया संगठन की समस्त 15 सूत्रीय प्रमुख जायज मांगों को लेकर पत्र सौंपा गया है। उन्होंने अपने मुख्य मांगों में म्यूचुअल एवं रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानान्तरण का अनुमोदन एवं संविदा कर्मचारियों हेतु भी प्रत्येक वर्ष स्वयं के अनुरोध पर गैर जनपद स्थानान्तरण नीति को लागू किया जाये। केन्द्र सरकार से उत्तर प्रदेश को आवंटित अतिरिक्त 3ः प्राप्त बजट से वेतन विसंगति का निस्तारण कर वेतन वृद्धि की जाये। बढ़ती हुई महंगाई के दृष्टिगत संविदा कर्मचारियों हेतु म्च्थ्, ग्रेड-पे ।(मंहगाई भत्ता) लागू किया जाये। प्रदेष के शेष 35 जनपदों के डाटा आपॅरेटर को जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित किया जाये। पी0बी0आई0 उनके मानदेय में जोड़ा जाये(बिहार राज्य के अनुसार)। नियमित पदो के सापेक्ष होने वाली भर्ती प्रक्रिया में स्टॉफ नर्स की भाँति अन्य समस्त संविदा कर्मचारियों को भी भारांक/वरीयता दिया जाये। संविदा कर्मचारियों के लिये भी भ….की सुविधा को लागू किया जाये।सबसे कम मानदेय पर कार्य कर रहीं संविदा ।… मासिक मानदेय न्यूनतम रू0 25000/- किया जाये।इस मौके पर प्रेम प्रकाश राय, सुरेंद्र यादव, रियाज सुल्तान, ओंकार पांडे, वर्तिका तिवारी ,अविनाश शर्मा ,सोनू कुमार ,सुनील यादव ,अनिल शर्मा, प्रतिभा विश्वकर्मा ,राधेश्याम यादव, समारू कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, संजय सिंह यादव ,अशोक कुमार, साकेत सिंह आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button