श्रवणडीह-गोविन्दपुर कीरत व गोमती ब्रिज को तोड़कर नया बनाने का ऐलान जारी
जिले के तीन पुलों को जर्जर घोषित कर दिया गया
गाजीपुर।जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जर्जर पुलों का पीडब्ल्यूडी विभाग ने निरीक्षण किया जिसके बाद जिले के तीन पुलों को जर्जर घोषित कर दिया गया है और इन जर्जर पुलों को शासन द्वारा तोड़कर नया बनाने का आदेश विभाग को मिल चुका है।इस मामले में मीडिया से बात करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया है कि निरीक्षण के दौरान के जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में सरवनडीह ग्राम सभा में एक पुल,ग्राम सभा गोविंदपुर कीरत में दूसरा पुल जर्जर अवस्था में है।इन दोनो ही पुल की उम्र लगभग 68 वर्ष है।तो वहीं सैदपुर विधानसभा का गोमती ब्रिज जो सिधौना बिहारीगंज डगरा मार्ग पर स्थित है जिसकी उम्र लगभग 51 वर्ष है ये जर्जर और तोड़े जाने योग्य हैं।उन्होंने बताया कि फिलहाल पीडब्ल्यूडी विभाग ने गोमती ब्रिज पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है लेकिन भारी वाहनों के आने-जाने के लिए विकल्प के रूप में बाईपास रोड भी बनाया गया है। तो वही जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर कीरत गांव में स्थित पुल पर से दो दर्जन गांव के लोगों का रोजाना आना जाना होता है और एक मात्र यही एक पुल है जो गांव के लोगों को मरदह ब्लॉक से जोड़ता है।उन्होंने कहा है कि शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी उसके बाद इन तीन पुलों को तोड़कर शीघ्र ही नया बनाया जाएगा।वही ग्रामीणों ने बताया कि ये पुल काफी समय से जर्जर हैं और रोजाना हजारों राहगीर इसी रास्ते से होकर आने जाने को मजबूर हैं।अगर यह पुल बंद हो जाएगा तो मुख्यालय से दर्जनों गांवो का संपर्क टूट जाएगा।बड़ी बात यह है कि इतनी जर्जर अवस्था में होने के बावजूद भी इस पुल पर अब भी आवागमन जारी है।फिलहाल ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए इन तीनों पुलों को तोड़कर बनाए जाने की पुष्टि विभाग के अधिकारी भी कर रहे हैं।