किसानों के शिकायत पर गांव स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किए उप जिलाधिकारी
अस्थाई गौशाला का स्थलीय निरीक्षण एसडीएम ने दिया दिशा-निर्देश
मरदह गाजीपुर।स्थानीय विकासखंड के सिगेंरा गांव के किसानों के शिकायत पर गांव स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण मंगलवार की देर शाम को उप जिलाधिकारी ने किया गया।मालूम हो गांव निवासी दर्जनों किसानों ने सोमवार को शिकायती पत्र के माध्यम से उप जिलाधिकारी कासीमाबाद आशुतोष कुमार को पत्रक सौंप के अवगत कराया था कि अस्थाई गौशाला निर्माण गांव में वर्षों पहले स्थापित किया गया,जहां पर लगभग 80 निराश्रित पशु मौजूद हैं।यहा पर टीनशैड लगाकर पशुओं को रखा गया है।परन्तु परिसर के चारों तरफ वर्षों बाद भी चाहरदिवारी का निर्माण नहीं होने के कारण पशु मौके पर मौजूद क्षतिग्रस्त कटीले तार व पोल को फांदकर बाहर निकलकर किसानो के फसलों को बेतहाशा क्षति पहुंचा रहे हैं।रात हो दिन किसान खेतों की रखवाली करते करते थक हार गये,जिसकी शिकायत कई बार ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान से किए लेकिन किसी ने सूध नहीं लिया था।शिकायती पत्र मिलने के मंगलवार को उप जिलाधिकारी कासीमाबाद आशुतोष कुमार ने गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया इस साफ-सफाई,रख-रखाव,पेयजल,छाया,चारा,पशुओं के स्वास्थ्य का फीडबैक लिया।किसानों की शिकायत पर मौके पर क्षतिग्रस्त कटीले तार व पोल सहित फसलों को देखा।चहारदीवारी निर्माण के लिए अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया।तथा मौके पर स्थित गौचर भूमि पर भारी मात्रा में अतिक्रमण को मुक्त कर हरा चारा की बुआई करने का भी निर्देश दिया।इस संबंध में उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने कहा कि शिकायत पर मौके का जांच पड़ताल किया गया संबंधित को उचित दिशा निर्देश देते हुए चिन्हित अतिक्रमण को जल्द से जल्द मुक्त कराकर गौशाला प्रबंधक के पक्ष में किया जाएगा।इस मौके पशु चिकित्साधिकारी डॉ चन्द्रकांत सिंह,क्षेत्रीय लेखपाल जितेन्द्र यादव,प्रधान प्रतिनिधि किशन चौहान सहित शिकायत कर्ता इन्द्रजीत,सत्येन्द्र,रामअवध,राजेश,लालू यादव, रामजन्म,जगधारी,हरेन्द्र,विनोद,आदि मौजूद रहे।