ग़ाज़ीपुरघटना/दुर्घटना

विवादित भूखंड रहा डॉ अम्बेडकर प्रतिमा तो मचा हड़कंप

शासन प्रशासन के लोगों का छूटा पसीना,घंटों बाद मामला शांत हुआ

गाजीपुर।मरदह थाना क्षेत्र के गांई चट्टी पर देर रात एक समुदाय के लोगों द्वारा विवादित भूमि पर सामूहिक रूप से डॉ आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दिए जाने के बाद रविवार की सुबह जैसे ही दूसरे समुदाय के लोगों ने विवादित भूमि पर स्थापित‌ प्रतिमा को देखा भड़क उठे,देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो कि तुरंत सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर कर,विवाद को सुलझाने का प्रयास शुरू कर लेकिन घंटों मशक्कत के बाद जब मामला शांत नहीं हुआ तो,माहौल बिगड़ता देख कासिमाबाद सीओ चोब सिंह के नेतृत्व में पूरे सर्कल सहित अन्य थाने की पुलिस बल व पीएसी भी भारी मात्रा में पहुंच गई।वही प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दोनों पक्षों को समझाने बुझाने पर लगभग दो बजे प्रशासन ने विवादित भूखंड से प्रतिमा हटाकर गांव के ही व्यक्ति के घर के पास रखवाया,तब जाकर माहौल शांत हुआ,मामला शांत कराने में शासन प्रशासन के लोगों घंटों पसीने से तरबतर दिखे लेकिन तब जाकर लगभग पांच घंटे बाद वह कामयाब हुए।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाई चट्टी पर रविवार की सुबह एक विवादित भूमि पर दलित समुदाय के दर्जनों लोगों द्वारा डॉ आम्बेडकर प्रतिमा रखने का मामला तूल पकड़ लिया।जिससे पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति बन गई।वहीं दूसरे पक्ष के वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पहुंचे लोगों का आरोप था कि यह जमीन का मामला विवादित है जो न्यायालय में विचाराधीन है बताया जा रहा है कि दलित समुदाय के लोग देर रात उस विवादित जमीन में अंबेडकर की मूर्ति स्थापित किए जाने से दूसरे समुदाय के लोग भड़क गए और मामला बिगड़ देख पुलिस को अवगत कराया।जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे और कासिमाबाद सीओ सर्किल सहित अन्य थाने की पुलिस,महिला फोर्स,सहित जनपद से आलाधिकारी भी पहुंच गए।इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दोनों पक्षों को समझाने के बाद मामला शांत कराया गया और अंबेडकर की प्रतिमा को  गांव के ही मूलचंद राम के दरवाजे के पास रखवा दिया गया।दो समुदाय के बीच तनातनी के माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।इस संबंध कासीमाबाद एसडीएम आशुतोष कुमार ने बताया कि विवादित जमीन पर एक पक्ष के द्वारा प्रतिमा स्थापित कर दिया गया था जिससे गांव में माहौल बिगड़ता देख दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया गया है।माहौल अब शांत है।प्रतिमा एक व्यक्ति के घर पर रखा गया है।इस मौके पर कासीमाबाद,मरदह,नोनहरा,बिरनो, दुल्लहपुर,मटेंहू चौकी पुलिस सहित,पीएसी सहित एडीएम दिनेश कुमार,उप जिलाधिकारी कासीमाबाद आशुतोष कुमार,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी,सीओ चोब सिंह,नायब तहसीलदार अनुराग यादव,कानूनगो मुख्तार यादव,लेखपाल उपेन्द्र यादव,प्रधान लालजी यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button