रोटरेक्ट क्लब प्राइड युवाओं ने जिला स्टेडियम में किया पौधरोपण,गायों को खिलाया गुड जौ चना
रोटरेक्ट क्लब प्राइड युवाओं ने जिला स्टेडियम में किया पौधरोपण, गायों को खिलाया गुड जौ चना

मऊ।रोटरेक्ट क्लब प्राइड के सदस्यों ने अपने स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रविवार को नगर में विभिन्न सामाजिक संदेश देने का काम किया।जिला मुख्यालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सभी युवा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। उसके बाद गौशाला पहुंचकर गायों को चना गुड़ जौ खिलाया ही नहीं गया बल्कि गायों के प्रति उनको देखने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर पक्का पोखरा मंदिर पर गर्मी से बचाव के लिए पंखा भी दान दिया गया।रोटरेक्ट प्राइड के अध्यक्ष आकाश जायसवाल व सचिव सुर्यांशु सर्राफ ने बताया कि आज रविवार को रोटरेक्ट क्लब प्राइड मऊ अपना दूसरा पदग्रहण समारोह मना रहा है। इसके तहत हम युवा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में तमाम सामाजिक कार्य संपादित किए गए। आज पक्का पोखरा स्थित एक मंदिर में पंखा वेट किया गया एवं मऊ गौशाला में हरा चारा व गुण गायों को खिलाया गया, उसके पश्चात स्टेडियम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके पूर्व पिछले सत्र में भी क्लब द्वारा अनेक कार्य किए गए जैसे आवारा कुत्तों को रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाया गया, चिरैयाकोट के ए म सी स्कूल में पांच पंख दिया गया, रेलवे स्टेशन पर गरीबों को कपड़े प्रदान किए गए, त्रिदेव मंदिर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
हमारा उद्देश्य होगा कि हमारे कार्यों से न केवल नगर के लोग लाभान्वित हो बल्कि अन्य युवा भी प्रेरणा ले सकें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रोटरेक्ट प्रतिनिधि कामदेश्वर सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे अधिक देशों में काम कर रहे सामाजिक संस्था रोटरेक्ट क्लब मऊ के युवाओं सदस्यों द्वारा एक वर्ष के कार्यकाल में अभूतपूर्व गतिविधियों के माध्यम से अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई गई है। इनकी कार्य पद्धति को देखकर यह स्पष्ट है कि अच्छे कार्य करने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं होती है।
इस अवसर पर मंडल रोटरेक्ट प्रतिनिधि 25- 26 रोट्रैक्टर माही भान, डिस्ट्रिक सेक्रेटरी रोट्रैक्टर गरिमा सिंह, रोटरेक्ट प्राइड के अध्यक्ष आकाश जायसवाल , सचिव सुर्यांशु सर्राफ , उत्सव जायसवाल , रचित अग्रवाल , वरुण शर्मा , वेदांत वर्मा , अभय गुप्ता , गौरव वर्मा , विनायक सर्राफ , यश अग्रवाल , सिद्धांत पाल , आलोक सिंह के साथ ही रोटरी प्राइड के अध्यक्ष रोटेरियन जीतेन्द्र राखोलिया , सौरभ मधेसिया , आलोक खंडेलवाल , अतुल जायसवाल , अनूप खंडेलवाल , रत्नेश सिन्हा उपस्थित रहे।