दर्जनों किसानों ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी अनुराग राय को पत्रक सौंप समस्या समाधान की गुहार लगाई
दर्जनों किसानों ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी अनुराग राय को पत्रक सौंप समस्या समाधान की गुहार लगाई
गाजीपुर।स्थानीय विकासखंड मरदह के सिगेंरा गांव के दर्जनों किसानों ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी अनुराग राय को पत्रक सौंप समस्या समाधान की गुहार लगाई गयी अन्यथा की स्थिति में आन्दोलन की चेतावनी दी।मालूम हो कि सिगेंरा गांव के सिवान में अस्थाई गौशाला का निर्माण वर्षों पहले किया गया जहां पर लगभग 80 निराश्रित पशु मौजूद हैं।यहा पर टीनशैड लगाकर पशुओं को रखा गया है। परन्तु परिसर के चारों तरफ वर्षों बाद भी चाहरदिवारी का निर्माण नहीं होने के कारण पशु मौके पर मौजूद कटीले तार व पोल को फांदकर बाहर निकलकर किसानो के फसलों को बेतहाशा क्षति पहुंचा रहे हैं।रात हो दिन किसान खेतों की रखवाली करते करते थक हार गये,जिसकी शिकायत
कई बार ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान से किए लेकिन किसी ने सूध नहीं लिया जिसके बाद गांव वालों ने क्षुब्ध होकर युवा सपा नेता राजीव यादव राजू के नेतृत्व में सोमवार को खंड विकास अधिकारी अनुराग राय को शिकायती मांग पत्र को सौंप चारदिवारी का निर्माण कराकर समस्या समाधान करने की मांग की अन्यथा की स्थिति में किसानों ने यह चेतावनी दी है अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो हम सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।पत्रक देने वालों में जोगी यादव,सोनू यादव,विवेक यादव,सिंधु यादव,विशाल यादव,राजू यादव,अरविंद यादव,नंदलाल,संजय यादव,चंद्रकेश यादव,बृजभान,अनिल यादव,रामअवध यादव,विनोद यादव आदि मौजूद रहे।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अनुराग राय ने कहा कि मामला बहुत गंभीर है स्थलीय निरीक्षण कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।