ग़ाज़ीपुर
शिव भक्तों की सेवा में लगातार सातवें वर्ष भी युवा शक्ति एकता मंच का सराहनीय कार्य
लगातार 7 वर्षों से निःशुल्क जलपान और मेडिकल सेवा देता आ रहा यह संस्था

गाजीपुर।युवा शक्ति एकता मंच ने महाहर धाम में लगातार 7 वर्षों से निःशुल्क जलपान और मेडिकल सेवा देता आ रहा है इसी क्रम में आज सावन के दूसरे सोमवार के शुभ अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया था।संगठन के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि हर महादेव के भक्त,कई हजारो कावड़िया गाज़ीपुर से जल उठाकर महाहर धाम के लिए आते है और उनकी सेवा करके हम सबको बड़ा आनन्द आता। हमारी महादेव से यही प्रार्थना रहती है कि जो भी भक्त महाहर धाम आये उसकी मनोकामना पूर्ण हो।इस मौके संगठन के पदाधिकारी संजय संजय विश्वकर्मा,गंगा जायसवाल,अमरनाथ यादव,गणेश रावत,अजय भारद्वाज, रवि प्रताप सिंह,समर सिंह,आकाश सिंह,भीम राजभर, हरिभजन सिंह आदि युवा और समाजसेवी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।