ग़ाज़ीपुर
बच्ची के मंदिर परिसर से गायब होने पर शासन प्रशासन के फूले हाथ पांव
महाहर धाम शिव मंदिर से बच्ची गायब घंटों बाद पुलिस के सहयोग से मिली
गाजीपुर।मंदिर परिसर महाहर धाम में गुम हुई पांच वर्षीय बच्ची को एक घंटे के दरम्यान में पुलिस ने ढ़ूढ़ कर परिजनों को सुपुर्द किया।मालूम हो कि ढ़ढ़नी सुहवल निवासी अरविन्द बिन्द की पांच वर्षीय पुत्री महिमा कुमारी अपने परिजनों संग जलाभिषेक करने के लिए मंदिर परिसर पहुंची थी इसी दौरान बच्ची ने अपनी दादी से कहां कि हमें बाथरूम लगा है जिसके बाद दादी कहां जाओं कुछ दूरी पर करके आओं लेकिन बाथरूम को गयी बच्ची के घंटों बाद वापस नहीं आने पर परिजनों को चिंता सताने लगी तो तुरंत लाउडस्पीकर में एलाउंस कराते हुए पुलिस को सूचना दी जिसके बाद शासन प्रशासन के लोगों के हाथ पांव फूलने लगे मामले की नजाकत देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने अपने दल बल के साथ मंदिर परिसर के चारों तरफ बच्ची को ढूंढ़ने में लगा दिया जहां कुछ देर बाद बच्ची को एक भण्डारे के पांडाल से कासीमाबाद थानाध्यक्ष एस एस नागर ने ढ़ूढ़ निकाला जो वहां भोजन की तलाश में पहुंच चुकी थी।बच्ची को परिजनों को सुपुर्द कर शासन प्रशासन के लोगों ने राहत की सांस ली वही दूसरी ओर परिजनों ने बच्ची को पाते ही सीने से लगाते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।